Pages

Tuesday, August 4, 2020

निजी स्कूलों में भी 5वीं तक अंग्रेजी माध्यम व्यवस्था होगी समाप्त

नई शिक्षा नीति

निजी स्कूलों में भी 5वीं तक अंग्रेजी माध्यम व्यवस्था होगी समाप्त


नई दिल्ली- केंद्रीय मानव संसाधन सचिव अमित खरे ने स्पष्ट किया कि नई शिक्षा नीति में पांचवीं तक अंग्रेजी मीडियम बंद करने का फैसला प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। पत्रकार के साथ विशेष बातचीत में खरे ने इस नीति से संबंधित उलझनों को दूर किया।

नई शिक्षा नीति का आम छात्रों और अभिभावक पर क्या प्रभाव होगा?

जवाब : पहली क्लास से पहले स्कूल-पूर्व शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा। अभी जो व्यवस्था है वह साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स व्यवस्था है, जो खत्म हो जाएगी। अभी अगर 3 साल की डिग्री है और किसी कारणवश पौने तीन साल में पढ़ाई छोड़नी पड़ी तो कुछ नहीं मिलता। लेकिन अब मल्टीपल एंट्री-एक्जिट की व्यवस्था होगी। 


क्या अब स्कूल की पढ़ाई पूरी करने में 15 साल लगेंगे?


जवाब : नई नीति के निर्धारण के लिए बनाई गई समिति की अध्यक्षता केे. कस्तूरीरंगन कर रहे थे। देश और विदेश के कई विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। सभी का कहना है कि बच्चों की सीखने की शक्ति का विकास शुरुआती 5 से 8 साल में सर्वाधिक होता है, इसलिए अब पहली क्लास से भी पहले तीन वर्ष की प्री स्कूल की पढ़ाई शामिल की गई है। इस दौरान और पहली व दूसरी क्लास में बच्चों को खेल-खेल में ही सब कुछ सिखाया जाएगा।
Image Credit: Pinterest

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.