Pages

Tuesday, August 4, 2020

NEP 2020: अब कैसे बनेंगे शिक्षक?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : अब कैसे बनेंगे टीचर? TET पर क्या होगा पॉलिसी का असर?  जानें


नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की गुणवत्ता का स्तर और ऊपर उठाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। नई स्कूली शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के स्वरूप में भी बदलाव होंगे। अभी तक टीईटी परीक्षा दो हिस्सों में बंटी हुई थी- पार्ट 1 और पार्ट 2। लेकिन अब स्कूली शिक्षा व्यवस्था का स्ट्रक्चर चार हिस्सों में बंटा होगा - फाउंडेशन, प्रीपेरेटरी, मिडल और सेकेंडरी। इसी के मुताबिक टीईटी का पैटर्न भी सेट किया जाएगा। विषय शिक्षकों की भर्ती के समय टीईटी या संबंधित सब्जेक्ट में एनटीए टेस्ट स्कोर भी चेक किया जा सकता है। सभी विषयों की परीक्षाएं और एक कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी। 

Image Credit: Pixabay


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जो उम्मीदवार टीईटी पास करेंगे, उन्हें एक डेमोस्ट्रेशन या इंटरव्यू देकर स्थानीय भाषा में अपना ज्ञान दिखाना होगा।  नई शिक्षा नीति के मुताबिक अब इंटरव्यू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा होगा। इंटरव्यू में देखा जाएगा कि शिक्षक क्षेत्रीय भाषा में बच्चों को आसानी और सहजता के साथ पढ़ाने के काबिल है या नहीं। टीईटी पास करने के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी यह शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य होगा।  स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती और वैकेंसी का ब्योरा डिजिटली मैनेज होगा। शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक विस्तृत योजना बनेगी। 


बीएड में बदलाव
नई शिक्षा नीति में कहा गया है कि शिक्षक बनने के लिए चार वर्षीय बीएड डिग्री साल 2030 से  न्यूनतम क्वालिफिकेशन होगी। निम्न स्तर के शिक्षण संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  नई शिक्षा नीति के दस्तावेज के अनुसार साल 2022 तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) शिक्षकों के लिए एक साझा राष्ट्रीय पेशेवर मानक तैयार करेगी। इसके लिए एनसीईआरटी, एससीईआरटी, शिक्षकों और सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ संगठनों के साथ परामर्श किया जाएगा।


शिक्षकों का प्रमोशन
पेशेवर मानकों की समीक्षा एवं संशोधन 2030 में होगा और इसके बाद प्रत्येक 10 वर्ष में होगा। दस्तावेज में कहा गया है कि शिक्षकों को पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये भर्ती किया जाएगा। पदोन्नति योग्यता आधारित होगी। समय-समय पर कार्य-प्रदर्शन के आकलन के आधार पर शैक्षणिक प्रशासक बनने की व्यवस्था होगी।

Saturday, August 1, 2020

मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करें?

मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्टिफिकेट/मार्कशीट डाक्यूमेंट कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस:
http://ehrms.upsdc.gov.in/
सबसे पहले लिंक पर जाकर साइट ओपन करें।

इंटरफेस  ओपन होने पर Directorate/Headquarter सेलेक्ट करें, तत्पश्चात User ID व Password एंटर करने के बाद ही प्रदर्शित Captcha दर्ज कर LOGIN बटन पर क्लिक करें।

नया पेज ओपन होने पर विभिन्न टैब्स प्रदर्शित होंगे जिनमें से General Tab का चुनाव करना है।




A- General 
के ऑप्शन पे OK करें,
B- Upload Document 
पर OK करें,

०१--Document Category-- यहाँ दो ऑप्शन है:
a--Educational Document 
b--- Other Document

इसमें आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो ऑप्शन (a) पर क्लिक करें
फिर,

०२--Document type-- यहां दो प्वाइंट है- 
a---मार्कशीट 
b---सर्टिफिकेट 

जिस डाक्यूमेंट को अपलोड करना हो उसे सेलेक्ट करें, 
ध्यान रहे--- अगर सर्टिफिकेट सेलेक्ट कर रहे है तो सर्टिफीकेट की ही डिटेल्स सभी कॉलम में भेरेंगे, 
और अगर मार्कशीट सेलेक्ट कर रहे है तो मार्कशीट की ही डिटेल्स सभी कॉलम में भेरेंगे।

०३--Qualification Name-- 
इस कॉलम में जिस क्वालिफिकेशन को अपलोड करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें जैसे-10th, 12th, BA, B.com,etc.

०४--Stream/speciality --
Art, Science, Commerce, जो आपका हो उसे सेलेक्ट करें,

०५-- Issue Date-
 इसमें अभिलेख जारी होने की तारीख़/माह/वर्ष सेलेक्ट करें,

०६--Roll no/Enrollment no--
अनुक्रमांक अथवा नामांकन संख्या दर्ज करें,

०७--Issuing Authority/ Description -- 
जिस बोर्ड, विश्वविद्यालय से आपके सर्टिफिकेट/मार्कशीट जारी हुये हों उसे दर्ज करें,

०८--Document file -- 
जो भी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते हैं उसको PDF/JPG फॉर्मेट में100 KB से कम साइज में पहले से ही बना सेव करके रखें।
 
        Submit
         पर क्लिक करते ही,
Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा जिसे OK करें, 

फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

 मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी फोटो-सर्टिफिकेट/मार्कशीट को 100 KB या कम साइज में ही सहेजें अन्यथा फाइल अपलोड नहीं होगी।

Q reduce lite
☝ इस एप के माध्यम से आप बहुत आसानी से कोई फ़ोटो 100 KB या कम साइज में बदल सकते हैं।
      जैसे:👇

प्ले स्टोर से-Q reduce lite एप डाउनलोड करें

👉Choose Photo
पर क्लिक करें,
👉गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें,

👉80 .........KB
    विवेकानुसार  KB सेलेक्ट करें  जितना करना हो, वैसे अच्छे रेजोल्यूशन के लिए 98 KB चुन सकते हैं।
👉फिर START पर OK करें, 
👉फाइल रेडी हो जाएगी और 
👉यह फ़ाइल 
Q reduce lite नाम के फोल्डर में सेव हो जाएगी।

पैन नम्बर
मानव सम्पदा पोर्टल/साइट पर कैसे अपलोड करें,
http://ehrms.upsdc.gov.in/
सबसे पहले लिंक पर जाकर मानव सम्पदा साइट ओपन करें,
A- फिर General के ऑप्शन पर OK करें,
B- फिर view Upload Document पर OK करें,

०१--Document category
इसके सामने दो ऑप्शन होंगे: 
a---Educational Document 
b---Others Document

चूँकि आपको पैन कार्ड अपलोड करना है तो (b) पर क्लिक करें,
फिर पैन नम्बर की डिटेल्स भरे👇

०२--Document Type-- पैन नम्बर सेलेक्ट करें,
०३--Issue Date-- जिस डेट में जारी हुआ उस डेट को दर्ज करें,
०४-Certificate no.-- पैन नम्बर  सबमिट करें,
०५--Issuing Authority-- इस कॉलम में  "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट" सबमिट करें,
०६-Document File--
 पैन कार्ड इमेज JPG/ PDF फॉर्मेट में 100 KB से अधिक साइज की न हो।
अब SUBMIT पर क्लिक करें।
 
फिर
Data has been Successfully saved लिखकर आ जायेगा।


Pan Card Update

Issue Date/इश्यू डेट-- पैन कार्ड जारी करने की तिथि कैसे पता करें?
कुछ शिक्षक साथियों के पैन कार्ड नम्बर पर उनका इश्यू डेट दी गयी है और बहुत से शिक्षक साथियों के पैन कार्ड पर इश्यू डेट नहीं दी गई है। जिनके पैन कार्ड पर इश्यू डेट नहीं दी गई है वो लोग दिए गए नम्बर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

      
1961
       

उपर्युक्त  नम्बर आयकर संपर्क केंद्र का नम्बर है। 
कॉल करने पर, आपसे जुड़ी हुई कुछ जानकारी माँगी जाएगी जिसे बताने पर आप अपने पैन नम्बर की Issue Date/इश्यू डेट जारी करने की तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करते समय ध्यान रहे
सिर्फ ehrms login को ही टच करें। 
Demo login टच होने पर आपका पासवर्ड एवं आईडी सही होने पर भी बार-बार गलत बताएगा और please try after  some time लिखकर आएगा।

ध्यान दें👉
मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय Chrome में जाकर डेस्कटॉप साइट को ओपन करके डाक्यूमेंट अपलोड करें, तो फुल स्क्रीन पर कार्य सुलभ-सहज होगा।

डेस्कटॉप साइट का ऑप्शन 
CHROME पर जायें फिर दाहिनी ओर मोबाइल में सबसे ऊपर कॉर्नर पर तीन बिंदु या रेड कलर का एरो बना होगा उसे OK करें,
फिर सबसे नीचे की तरफ डेस्कटॉप साइट लिखा होगा, इसके सामने चौकोर खाना बना होगा इस पर OK करे और राइट✅ का निशान लग जायेगा 
फिर लिंक पर जाकर साइट ओपन करें तो फ़ास्ट काम होगा।

      
 मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोड:

 
👉डाक्यूमेंट्स सबमिट करते समय कई बार CSRF  मतलब - क्रॉस साइट रिक्वेस्ट फ़ारगेसी 
                                  'या'
 Some error has occurred! Please try again
लिख कर आ रहा है। इसका फिलहाल कोई स्थायी इलाज नहीं है।
 बार- बार रिफ्रेश/General के ऑप्शन पर जाकर फिर से प्रोसेस को फॉलो करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।

      वैसे सुबह के समय वेबसाइट बहुत अच्छे से काम करती है अगर इस समय डाक्यूमेंट अपलोड किये जायें तो आसानी से हो सकते हैं।

०१-- दिए गए लिंक👇पर जाकर puffin web Browser को भी डाउनलोड करके डाक्यूमेंट अपलोड किया जा सकता है👇 काफी हद तक आसान रहेगा प्रॉसेस:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cloudmosa.puffinFree
इस एप से भी काफी राहत मिल सकती है डाक्यूमेंट अपलोडिंग में।।


    
 मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:

  ०१-- 10th के लिए Stream/speciality कॉलम में NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।

   ०२--BTC के लिए Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कशीट जिसे पहले अपलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें,
Qualification Name में Certificate courses सेलेक्ट करें
Stream/speciality कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।
      
०३-- CTET, TET, ETT, JBT, NTT, के लिए
Document type-- सर्टिफिकेट/मार्कशीट में से जिसे पहले अपलोड करना चाहते हों उसे सेलेक्ट करें।

Qualification Name में Teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा,

Stream/speciality-- कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा।
          
०४--स्नातक स्तर के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय 
Stream/Speciality कॉलम में क्या दर्ज किया जाय? इसे लेकर कन्फ्यूजन है लोगो में,
इसी निराकरण के सम्यक विचार-विमर्श उपरान्त अधोवर्णित निष्कर्ष प्रस्तुत हैं👇

०१- Document type- Marksheet/Certificate
०२-Qualification name- BA, B.Sc, या जो भी हो,
०३-Stream speciality--- इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक (और उन्हीं दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)।  

 Stream/Speciality में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफी भ्रम बना हुआ है। इस सन्दर्भ में मेरे मतानुसार तथा विविध स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार-
Stream /Speciality कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषयों मे से आप वही विषय सेलेक्ट करें जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे की पढ़ाई की है या डिग्री(MA, M.Sc. etc.) ली है.

👉Issue Date की बाध्यता नहीं है।

Sunday, May 31, 2020

सर्वाधिक कमाई वाले टॉप 10 खिलाड़ी

मेसी को हटा फेडरर बने बादशाह, शीर्ष पर पहुँचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी-

बीस बार के रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर विगत तीस वर्षों में फोर्ब्स की सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गये। गत वर्ष पाँचवे स्थान पर रहने वाले 38 वर्षीय फेडरर करीब 804 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। उनकी कमाई में 98 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वर्ष शीर्ष पर रहने वाले बार्सिलोना के स्टार मेसी लगभग 786 करोड़ रुपये (104 मिलियन डॉलर) के साथ तृतीय स्थान पर खिसक गये। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो करीब 794 करोड़ रुपये (105 मिलियन डॉलर) के साथ द्वितीय स्थान पर कायम हैं। ब्राजील के नेमार करीब 722 करोड़ रुपये (95.5 मिलियन डॉलर)  की कमाई के साथ चतुर्थ स्थान पर हैं। कमाई के मामले में गोल्फर टाइगर वुड्स भी शीर्ष दस में शुमार हो गये हैं।

Image Credit: Pinterest

197 करोड़ की कमाई के साथ कोहली 66वें स्थान पर-

भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे वर्ष फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों की सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर व भारतीय हैं। पिछले वर्ष 189 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 100वें स्थान पर रहे कोहली इस बार 34 पायदान की छलांग के साथ 66वें स्थान पर पहुँच गये हैं। उनकी कुल वार्षिक आय में आठ करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने गत 12 माह में करीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) कमाये जिसमें से 182 करोड़ रुपये (24 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से तथा 15 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) वेतन एवम् विजयी मैचों की राशि से आये। कोहली 2018 में 83वें तथा 2017 में 89वें स्थान पर रहे थे।

शीर्ष सौ में मात्र दो महिलायें-

सूची में सिर्फ दो महिलायें हैं और दोनों ही टेनिस की दुनिया की दिग्गज हैं। नाओमी ओसाका 284 करोड़ रुपये (37.4 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ 29वें स्थान पर तो वहीं सेरेना 272 करोड़ रुपये (36 मिलियन डॉलर) के साथ 33वें स्थान पर हैं।

सर्वाधिक कमाई वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी-


 रैंक

 खिलाड़ी

 कमाई

 खेल

 1 रोजर फेडरर 804 करोड़टेनिस
 2 के. रोनाल्डो 794 करोड़ फुटबॉल
 3 लियोनेल मेसी 786 करोड़ फुटबॉल
 4 नेमार 722 करोड़ फुटबॉल
 5 लेब्रोन जेम्स 667 करोड़ बास्केटबॉल
 6 स्टीफन करी 563 करोड़ बास्केटबॉल
 7 केविन ड्यूरेन्ट 483 करोड़ बास्केटबॉल
 8 टाइगर वुड्स 471 करोड़ गोल्फ
 9 किर्क कजन्स 457 करोड़ एनएफएल
 10 कार्सन वेंटज 447 करोड़ फुटबॉल

◆ 431 करोड़ के साथ मुक्केबाज टायसन फ्यूरी 11वें और जोशुआ 355 करोड़ रुपये अर्जित कर 19वें स्थान पर रहे।

◆ 408 करोड़ की कमाई से फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन 13 क्रम पर रहे।

◆ जोकोविच 337 करोड़ कमाकर 23वें तथा राफेल नडाल 302 करोड़ रुपये की आय के साथ 27वें पायदान पर रहे।।











Thursday, May 28, 2020

Let success make the noise

 “None can destroy iron, but its own rust can! Likewise, none can destroy a person but his own mindset can”.                    -Ratna Tata                         

                            
Image Credit: Pixabay

We are all familiar with the fact that how wide the scope of success is.  In today's technological age, it is just a matter of few minutes. That is why a wise man has said that you should work so secretly that success should make a noise.

  Just as to succeed in life is every person's birth  proven right, similarly it is the responsibility of the person to work hard to succeed. The question is how to work hard?  The craving for fame is so intense among many people that they cannot live without flaunting their every small and big effort. These types of people are found in every sphere of life.  Be it student life or professional life, there is no shortage of such people here too.

 Those who tell the secret of success believe that hard work should be done with sincerity, so that success is in your wallet in the shortest time without any hindrance.  If we look at the lives of successful people, this seems to be completely accurate.
 During school / college studies, it is often seen that there are many students in the class who do not seem to be keen on studies, but their marks are shocking when the exam results are declared.

 In the same manner if we look in the business world, we will find that no industrialist is seen boasting off while working hard or making strategy, but the dividend recorded in the balance sheet at the end of the year reveals the secret of their hard work. On the other hand, there is a fear of arrogance among the people who talk about themselves.

 Also, a valuable part of the time spent on success would have been lost, due to which either such people are left far behind from success or they are forced to live frustrated due to lack of desired success. Who would not agree that career foetus is killed as soon as it sinks in arrogance syrup.

कल्प वृक्ष (वट वृक्ष) से जुड़े रोचक तथ्य

🌳सकारात्मक ऊर्जा कि जड़ें🌳
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

हमारे प्राचीन वेद, पुराण आदि ग्रन्थों में कल्प वृक्ष नामक एक ऐसे महाकाय वट का उल्लेख मिलता है, जिसकी प्राप्ति सागर मंथन के समय चौदह रत्नों सहित हुई थी। इन रत्नों में से कल्प वृक्ष को देवेन्द्र को प्रदान किया गया था, जिन्होंने इस वृक्ष की स्थापना हिमालय की उत्तर दिशा में स्थित सुरकानन में की। कल्प वृक्ष को देवताओं के अद्भुत वृक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त है। नारद पुराण में वर्णित है कि कल्प वृक्ष पर साक्षात भगवान बालमुकुंद विराजते हैं। मान्यता है कि कल्प वृक्ष की छत्रछाया में बैठकर पूर्ण श्रद्धाभाव से भगवान की पूजा-अर्चना करने और वृक्ष के तने पर मौली बाँधकर तीन या सात बार प्रदक्षिणा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनायें तो पूर्ण होती ही हैं, बार-बार जन्म एवम् मरण के बंधन से भी मुक्ति मिल जाती है।

Image Credit: Pinterest

देवताओं के अतिप्रिय कल्प वृक्ष को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, यथा-कल्प द्रुप, कल्प तरु, सुर तरु, देव तरु, कल्प लता आदि। पदम् पुराण के अनुसार, पारिजात वृक्ष ही कल्प वृक्ष है। वहीं नारद पुराण के अनुसार, कल्प वृक्ष को सतयुग में वट, त्रेता में वटेश्वर, द्वापर में कृष्ण तथा कलियुग में पुराण पुरुष के नाम से भी जाना गया।

इस्लामिक धार्मिक साहित्य में भी तूबा नामक ऐसे ही वृक्ष का वर्णन किया गया है, जो स्वर्ग का उपवन कहलाता है। नारद पुराण में कहा गया है कि इस वृक्ष को कल्प वृक्ष इसलिये कहा गया है, क्योंकि इसकी आयु एक कल्प है।

एक कल्प चौदह मनवन्तर का होता है और एक मनवन्तर तीस करोड़ चौरासी लाख अड़तालीस हजार वर्षों का होता है। यही कारण है कि कल्प वृक्ष कल्पांत तक भी नष्ट नहीं होता। आज भी भारत के राँची, अल्मोड़ा, काशी, बाराबंकी, बस्ती आदि स्थानों और दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया में हजारों वर्ष प्राचीन कल्प वृक्ष मौजूद हैं। अपने भीतर अपार सकारात्मक ऊर्जा का भण्डार संजोये और अनेक औषधीय गुणों से प्रचुर कल्प वृक्ष को एक परमार्थी वृक्ष कहा जाये तो अतिशयोक्ति न होगी॥

======================================

Wednesday, May 27, 2020

Online Learning and Its Challenges

If the new world is there, the risks and challenges are also new, all the educational activities taking place in the huge courtyard of education temples across the country have changed their course. As if the blackboard's decades old established dominance has been challenged by the mobile-laptop screen overnight. 

Image Credit: Pixabay

 In the unavoidable circumstances created due to the sudden lockdown; without compulsion, without any preparation, the 'online education revolution' has ensued.  Since the experiment is new, the challenges risks are also new.  Like traditional education system, online education also has two main components. Teacher and student.  The medium is relatively new in terms of learning for most of the teaching fraternity except a few count teachers. The easiest way for them to teach through this mode was -  by taking photographs or scanned copies of the pages of the respective book beforehand, or by drawing them directly or by making their PDF file & then upload or e-mail them to the created WhatsApp groups, it was very easy for students to learn. If we consider the online distribution system of reading material as online education, then it can be assumed that we meet this criterion!  Various links of available online course material related to their respective subject are also being shared openly.  While online classes are being conducted by some teachers through zoom cloud meetings, Google hangouts etc., but due to the interruption in their continuity due to internet connection speed and connectivity problems, students are unable to march along with their teachers and the content taught to them. Because of this, not only their understanding of the particular subject is affected, but the subject itself seems to be uninteresting to them. Many students, especially those belonging to rural areas or economically backward families, are deprived of these classes due to lack of smart phones for any reason. According to experts, for a child's online classes running at an average of 3-4 hours per day, the cost of 2-3 GB of data per month for is 5-6 hundred rupees, which is unbearable for majority of the parents. In recent times, it has also been seen that some families have started getting into fights over spending more data on each other. The convenient atmosphere of the house stands in opposition to the minimum discipline required for a class room. In the class room, where every student is under the direct supervision of the teacher's CCTV eyes, the technical misuse gives him ample opportunities not to be in the class.  In online class for students, asking questions to the teacher and the teacher resolving the problems of the students is also an uphill task. Unlike the lively atmosphere of the traditional classroom, the boring and dull atmosphere of the online classroom also does not allow the curiosity inside the student to open up properly.  But overall 'Something is better than nothing'. Yea is better than nay!!


Tuesday, May 26, 2020

Zero in with Dedication

"Thoughts or emotions are what motivates a human being. It is the sense of dedication to the goal that inspires people to face the toughest challenges."
                                       -Swami Vivekananda

Image Credit: Pixabay


 The shorter and the more interesting the word 'dedication' is, the deeper it means. On the strength of dedication if the path can be cut through mountains, then the flow of rivers can also be changed. But what actually this 'dedication' means?! There is no need to churn more about it, because it is present around us in different dimensions. In the family, the parents' dedication to children, the teacher's dedication to the students in the school, the student's dedication to learning, are some notable dimensions of dedication. Carving a stone into a desired figure with the help of a  chisel and a hammer is a living example of 'dedication'. In mythology too, there are several examples enriched with dedication. Whether it is a glorious attempt to bring the Ganges from heaven to the earth or the squirrel's attempt to carry soil at the time of constructing the Lanka bridge is a unique example of dedication. But if we look at this competitive time today, the importance of dedication seems far greater. Satya Nadella, Shiva Nadar and Sundar Pichai have become the bright stars of success on the basis of dedication (devotion to their duty) today.  The importance of dedication to the youth engaged in the preparation of competitive examinations cannot be ignored. Friends, always keep in mind that during preparation, even a little callousness towards the preparation can take your success away from you. Students should understand that education at any level, without dedication,  cannot deliver desired results. However, the importance of dedication beyond education should also be underlined by the fact that, once you get used to it, this pushes you step-by-step towards success throughout your lifetime. It has a notable role in personality development and social identity outside the realm of preparation and competitive success. The inclusion of other virtues in the life of a person devoted to his goal begins to happen automatically.