UP_ध्यानाकर्षण_समूह कार्य: कोर्स-10
आकलन प्रश्नोत्तर-
1. समूह कार्य करवाया जा सकता है-
(A) सिर्फ विज्ञान व गणित विषय पर।
(B) सिर्फ विज्ञान, गणित व भाषा विषय पर।
(C) सिर्फ विज्ञान, गणित व सामाजिक विषय पर।
(D) सुनियोजित ढंग से सभी विषयों पर।🆗
2. समूह कार्य के दौरान हम बच्चों को कार्य आवंटित करते हैं-
(A) एक ही कार्य सभी समूहों को।
(B) आधे समूहों को एक तरह का आधे समूहों को दूसरी तरह का कार्य।
(C) सभी समूहों को एक ही विषय पर आधारित अलग-अलग कार्य।🆗
(D) सभी समूहों को अलग-अलग विषय पर एक ही तरह का कार्य।
3. बच्चों को समूह कार्य में संलग्न होने पर क्या लाभ होते हैं?
(A) बच्चे समूह कार्य में प्रसन्नतापूर्वक हिस्सा लेते हैं।
(B) बच्चों की झिझक दूर होती है
(C) बच्चों में एक दूसरे की मदद की भावना जागृत होती है
(D) उपरोक्त सभी लाभ होते हैं।🆗
4. समूह कार्य के दौरान शिक्षक-
(A) कोई बात नहीं करेंगे मात्र अवलोकन करेंगे।
(B) प्रत्येक समूह में जाकर चर्चा में शामिल होंगे और सहायता करेंगे।🆗
(C) मात्र अवलोकन करेंगे तथा विद्यार्थियों के आग्रह पर सहायता करेंगे।
(D) छात्रों के द्वारा पूछने पर ही बात करेंगे।
5. समूह कार्य के दौरान बच्चों को-
(A) नेतृत्व का अवसर मिलता है
(B) प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
(C) खुलकर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलता है।🆗
(D) स्व-मूल्यांकन का अवसर मिलता है।
6. दिखाये गए वीडियो में समूह कार्य के माध्यम से शिक्षिका किस प्रकरण पर चर्चा कर रहीं हैं ?
(A) भौतिक परिवर्तन एवं रासायनिक परिवर्तन।
(B) भौतिक अभिक्रिया एवं रासायनिक अभिक्रिया।
(C) मन्द परिवर्तन एवं तीव्र परिवर्तन।🆗
(D) दृश्य परिवर्तन एवं अदृश्य परिवर्तन।
7. समूह कार्य की योजना बनाते समय शिक्षक द्वारा ध्यान में रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात है-
(A) समूह में बच्चे क्या करेंगे और उक्त गतिविधि से क्या सीखेंगे?🆗
(B) समूह में बच्चे क्या बात करेंगे?
(C) समूह में बच्चों से क्या प्रश्न पूछे जाएंगे?
(D) समूह में कौन-कौन से बच्चे बोलेंगे?
8. शिक्षक समूह कार्य की योजना बनाते हैं-
(A) कक्षा शिक्षण के दौरान।
(B) सिर्फ विज्ञान, गणित व सामाजिक विषय पर।
(C) A और B दोनों।🆗
(D) उपरोक्त सभी।
9. कक्षा में समूह कार्य को आयोजित करने से पहले क्या-क्या तैयारियाँ कर लेनी चाहिए?
(i) समूह कार्य के उद्देश्य और अपेक्षित परिणाम का निर्धारण किया जाना चाहिए।
(ii) समूह बनाने का मापदंड और गतिविधि के दौरान उसके विभिन्न सदस्यों की भूमिका का निर्धारण किया जाना चाहिए।
(iii) गतिविधि के लिए आवश्यक सामग्री का संकलन कर लेना चाहिए।
(iv) समूह कार्य हेतु समय का आवंटन कर लेना चाहिए।
(v) समूह की गतिविधियों के आकलन हेतु तरीकों का निर्धारण कर लेना चाहिए।
(A) ii, iv, v
(B) i, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv, v🆗
10. समूह कार्य करवाते समय शिक्षक की अपेक्षित अनुभूति -
(A) कोर्स न पूरा होने की आशंका।
(B) समय की बर्बादी।
(C) कोई सार्थक परिवर्तन नहीं होगा।
(D) सीखने-सिखाने में सुगमता।🆗