Pages

Wednesday, August 25, 2021

ध्यानाकर्षण: शिक्षण तकनीक-8

UP_ध्यानाकर्षण_बच्चों के लिये कार्यपत्रकों का प्रयोग: कोर्स-8





आकलन प्रश्नोत्तर-


1. कार्यपत्रक शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है-

(A) नैदानिक।

(B) उपचारात्मक।

(C) सर्वसुलभ।

(D) नैदानिक व उपचारात्मक।🆗


2. 'कार्यपत्रक' पर कार्य करने से -

(i) बच्चों को आनन्द आता है।

(ii) बच्चे स्वयं करके सीखते हैं।

(iii) बच्चों में समझ के साथ तार्किक चिंतन करते हुए निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है।

(iv) इससे शिक्षकों को अभ्यास कराने में सरलता होती है।


उपरोक्त कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिये-

(A) सभी कथन सत्य हैं।🆗

(B) i & ii

(C) ii, iii, iv

(D) सभी कथन असत्य हैं।


3. पारस्परिक चर्चा, स्वमूल्यांकन व टीम भावना को विकसित करने के लिए प्रभावी शिक्षण तकनीक है-

(A) कांसेप्ट मैपिंग।

(B) प्रश्न पूछना।

(C) सीखने के लिए बात चीत।

(D) बच्चों के लिए कार्यपत्रकों का उपयोग।🆗


4. शिक्षण तकनीक 'कार्यपत्रकों का उपयोग' बच्चों में तार्किक चिंतन के साथ अभ्यास के अवसर उपलब्ध कराती है। शिक्षकों द्वारा कार्यपत्रकों का उपयोग करना चाहिए-

(A) विषय वस्तु के प्रस्तुतीकरण से पहले।

(B) विषय वस्तु के प्रस्तुतीकरण के मध्य में के में।

(C) विषय वस्तु के प्रस्तुतीकरण के बाद में।🆗

(D) कक्षा शिक्षण के दौरान कभी भी।


5. 'कार्यपत्रकों का उपयोग' केवल गणित शिक्षण में ही प्रभावी होता है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं?

(A) सहमत।

(B) असहमत।🆗

(C) गणित और अंग्रेजी विषय के लिए सहमत।

(D) आंशिक रूप से सहमत।


6. शिक्षण तकनीक 'बच्चों के लिए कार्यपत्रकों का उपयोग' का वर्णन किस हस्तपुस्तिका में है?

(A)आधारशिला में।

(B) ध्यानाकर्षण में।🆗

(C) शिक्षण संग्रह में।

(D) दीक्षा में।


7. बच्चों के अधिगम स्तर का सटीक आकलन शिक्षक किस शिक्षण तकनीक के प्रयोग से कर सकते हैं?

(A) सभी को शामिल करना।

(B) परिवेशीय संसाधनों का उपयोग।

(C) सकारात्मक प्रतिपुष्टि।

(D) कार्यपत्रकों का उपयोग।🆗


8. कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों को कार्यपत्रकों का वितरण करने के बाद एक शिक्षक के रूप में आपकी भूमिका होगी (सही विकल्पों का चयन कीजिये) -

(i) एक जगह कुर्सी पर बैठ जाएंगे।

(ii) बच्चों को स्वेच्छापूर्वक जोड़ी अथवा समूह में कार्य करने            देंगे।

(iii) आकलन करते रहेंगे और आवश्यकतानुसार बच्चों का               मार्गदर्शन करेंगे।

(iv) निष्पक्ष अवलोकन व समस्या समाधान करेंगे।


(A) i, ii, iii 

(B) iii, iv

(C) ii, iii, iv🆗

(D) i, iv


9. 'बच्चों के लिए कार्यपत्रकों का उपयोग' शिक्षण तकनीक की सफलता के लिए एक प्रमुख शर्त यह है कि -

(A) रोचक गतिविधियों का निर्माण हो।

(B) शिक्षकों का प्रशिक्षण हों।

(C) सभी बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो।🆗

(D) ध्यानाकर्षण शिविर का आयोजन हो।


10. वीडियो में बच्चों के लिए कार्यपत्रकों का उपयोग शिक्षण तकनीक का प्रयोग करते समय शिक्षिका 'लाभ-हानि' प्रकरण पर बच्चों को कार्यपत्रक देने के पूर्व लाभ-हानि की अवधारणा स्पष्ट करती हैं। क्या शिक्षिका इस शिक्षण तकनीक के सही चरण को अपना रही है?

(A) हाँ।🆗

(B) नहीं।

(C) आंशिक रूप से अपना रही है।

(D) उपरोक्त सभी गलत हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.