Pages

Wednesday, August 25, 2021

ध्यानाकर्षण: शिक्षण तकनीक-7

UP_ध्यानाकर्षण_सीखने के लिये बातचीत: कोर्स-7





आकलन प्रश्नोत्तरी-


1. शिक्षक को सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि - 

(i)  बच्चे शैक्षिक गतिविधियों में व्यस्त रहें।

(ii) बच्चे आपस में बातचीत करें।

(iii) शिक्षक बच्चों से ज्यादा बातचीत करें।

(iv) बच्चे क्रियाशील रहें।


(A) i, iii, iv

(B) i, ii, iv🆗

(C) iii, ii, i

(D) i, ii, iii, iv


2. किसी भी विषय में बच्चों से बातचीत करने से होता है-

(i) सीखने की क्षमता का विकास।

(ii) आपसी झिझक दूर होती है।

(iii) सीखने में मदद नहीं मिलती।

(iv) समूह भावना का विकास। 


नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें-

(A) i, ii, iii, iv

(B) i, ii, iv🆗

(C) ii, iii, i

(D) iv, iii, i


3. एक शिक्षक बच्चों को अक्षर सिखाना चाहते हैं। नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें-

(A) अक्षर पर पाठ में गोला लगवाना।

(B)बच्चों की कॉपी में लिखवाना।

(C) अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों के उदाहरण बच्चों से पूछना।🆗

(D) बच्चों को बारी-बारी से अक्षरों को अच्छे से रटाना।


4. शिक्षक व बच्चे अपने विचारों का आदान-प्रदान जिस शिक्षण तकनीक से करते हैं, वह तकनीक कहलाती है-

(A) परियोजना कार्य।

(B) सभी को शामिल करना।

(C) सीखने के लिए बातचीत।🆗

(D) प्रश्न पूछना।


5. शिक्षक कक्षा में बातचीत के लिए निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन करते हैं-

(i) खेलों के माध्यम से।

(ii) ग्रिड गेम आधारित।

(iii) गणितीय आँकड़ों से।

(iv) क्वेश्चन आवर में।


नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनें-

(A) ii, i, iii

(B) i, ii, iii, iv🆗

(C) iii, ii, iv

(D) i, ii, iv


6. बच्चों को सीखने में मददगार व आपसी संबंध स्थापित होगा। नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें-

(A) प्रश्न पूछना तकनीक से।

(B) शिक्षण अधिगम सामग्री।

(C) सभी को शामिल करना।

(D) सीखने के लिए बातचीत।🆗


7. कक्षा शिक्षण प्रभावी होगा-

(i) चित्र, कविता व कहानी के पर आधारित बातचीत से।

(ii) सभी बच्चों को एक ही तरीके से बातचीत करने देने से।

(iii) बच्चों के पिछले अनुभवों पर आधारित बातचीत के मौके देने से।

(iv) बातचीत के दौरान प्रोत्साहन व प्रशंसा से।


(A) i, ii, iii

(B) i, iii, iv🆗

(C) iv, ii, iii

(D) i, ii, iv


8. कुछ कथन नीचे दिए गए हैं-

(i) बातचीत से बच्चों को आपसी चर्चा करने का मौका मिलता है।

(ii) बातचीत नीरस व बोझिल हो।

(iii) विषय वस्तु आधारित बातचीत हो।

(iv) कमजोर बच्चों के प्रति विशेष सावधानी हो।


शिक्षक के रूप में आपको अपने कक्षा शिक्षण के दौरान ऊपर दिए गए किन-किन बिंदुओं को करना चाहिए ? (नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें)-

(A) i, ii, iii, iv

(B) ii, iii, i

(C) i, iii, iv🆗

(D) iv, ii, i


9. एक शिक्षक कक्षा के दौरान बच्चों को हाव-भाव के साथ कहानी सुनाते हैं....... कहानी सुनाते हुए वे बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न भी पूछते हैं और बच्चे भी उसी के अनुसार उत्तर देते हैं। इस प्रकार के क्रियाकलाप से-

(A) कक्षा में केवल बच्चों के बीच आत्मीयता बढ़ेगी।

(B) बच्चों के अंदर अनुशासन आएगा।

(C)शिक्षक व बच्चों के बीच एक संबंध बनेगा।

(D) बच्चों को सीखने में मदद मिलेगी।🆗


10. विद्यालय में शिक्षक निम्नलिखित कार्य करते हैं-

(i) बच्चे शिक्षक की बातों को दुहरातें हैं।

(ii) शिक्षक बच्चों को जोड़ी में बात करने का मौका देते हैं। 

(iii) बच्चों के अनुभवों को सुनना व साझा करने का अवसर देते हैं।

(iv) शिक्षक ही केवल प्रश्न उत्तर करते हैं।


 नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें-

(A) i, ii, iii, iv

(B) iv, ii, iii

(C) i, ii, iv

(D) ii, iii🆗

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.