UP_ध्यानाकर्षण_परिवेशीय संसाधनों का उपयोग: कोर्स-12
आकलन प्रश्नोत्तर-
1. कक्षा शिक्षण में परिवेशीय संसाधनों का प्रयोग सर्वाधिक किया जाना चाहिए-
(A) कक्षा शिक्षण से पहले।
(B) कक्षा शिक्षण के बाद।
(C) कक्षा शिक्षण के दौरान।🆗
(D) छुट्टी के समय।
2. शिक्षण अधिगम में परिवेशीय संसाधनों का प्रयोग प्रभावी होता है क्योंकि यह-
(A) सरल एवं सहज है।
(B) रुचिकर है।
(C) प्रकृति आधारित है।
(D) ज्ञानेंद्रियों और पूर्व अनुभव पर आधारित है।🆗
3. परिवेशीय संसाधनों का लाभ है कि इसके उपयोग से-
(i) बच्चों का सैद्धांतिक विकास क्रियात्मक रूप से होता है।
(ii) बच्चों में प्रकृति के प्रति सम्मान का भाव पैदा होता है।
(iii) बच्चों की सृजनात्मकता का विकास होता है।
(iv) बच्चे परिवेशीय संसाधनों के महत्व को समझ पाते हैं।
(A) i, ii
(B) i, iii
(C) i, iii, iv
(D) i, ii, iii, iv🆗
4. परिवेशीय संसाधनों का शिक्षण में उपयोग करने से सीखना होगा-
(A) आसान एवं अवधारणाओं को स्पष्ट करने वाला।🆗
(B) अव्यवहारिक, महंगा व दुष्कर।
(C) व्यवहारिक परंतु समय अधिक लेने वाला।
(D) क्षणिक व आनंददायी।
5. परिवेशीय संसाधनों का प्रयोग किया जा सकता है-
(A) विज्ञान में।
(B) गणित में।
(C) भाषा में।
(D) सभी विषयों के शिक्षण में।🆗
6. परिवेश में उपलब्ध संसाधनों के उपयोग से कक्षा शिक्षण के किस उद्देश्य की प्राप्ति में सर्वाधिक सहायता मिलती है ?
(A) ज्ञानात्मक उद्देश्य की प्राप्ति में।
(B) बोधात्मक उद्देश्य की प्राप्ति में।🆗
(C) प्रयोगात्मक उद्देश्य की प्राप्ति में।
(D) कौशलात्मक उद्देश्य की प्राप्ति में।
7. शिक्षण में परिवेशीय संसाधनों के उपयोग से तात्पर्य है-
(A) प्राकृतिक संसाधन।
(B) विद्यालय व कक्षा में उपस्थित संसाधन।
(C) शिक्षार्थी के घर, गाँव, आसपास की वस्तुएँ।
(D) परिवेश में पाई जाने वाली सभी वस्तुएँ।🆗
8. परिवेशीय संसाधन हैं-
(A) अनाज के दानें, पत्तियाँ, फल, फूल, बीज, कंकड़।
(B) माचिस की तीलियाँ, आइसक्रीम में प्रयुक्त चम्मच, पेंसिल, रबर, कटर।
(C) विद्यालय में उपलब्ध वस्तुएँ।
(D) उपरोक्त सभी।🆗
9. परिवेशीय संसाधनों से बच्चों का विशेष जुडाव होता है क्योंकि-
(A) इनकी उपलब्धता हर स्थान पर होती है।
(B) निःशुल्क और कम दाम में मिलते हैं।
(C) बच्चे इनको स्वयं परिवेश से प्राप्त कर एकत्र करते हैं।🆗
(D) सभी के लिए सर्व सुलभ होते हैं।
10. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में प्रयोग किए जाने वाले उदाहरण होने चाहिए-
(A) पूर्व अनुभव आधारित।
(B) पुस्तक पर आधारित।
(C) परिवेशीय संसाधनों पर आधारित।
(D) दोनों A और C।🆗