UP_ध्यानाकर्षण_जोड़ी में कार्य: कोर्स-11
आकलन प्रश्नोत्तर-
1. जोड़ी में कार्य दर्शाता है कि बच्चे -
(i) किसी पाठ्यांश या प्रकरण पर चर्चा कर रहे होंगे।
(ii) उत्तरों की जाँच कर रहे होंगे।
(iii) किसी विषय के बारे में एक दूसरे को पढ़कर सुना रहे होंगे तथा उसके अर्थों की खोज कर रहे होंगे।
(iv) किसी योजना का निर्माण कर रहे होंगे।
(A) i, ii
(B) i, ii, iii
(C) i, iii, iv
(D) i, ii, iii, iv🆗
2. जोड़ी में कार्य के दौरान हम बच्चों को कार्य आवंटित करते हैं -
(A) एक ही कार्य सभी जोड़ों को।
(B) आधे जोड़ों को एक तरह का और आधे जोड़ों को दूसरी तरह का।
(C) सभी जोड़ों को एक ही विषय पर आधारित अलग-अलग कार्य।🆗
(D) सभी जोड़ों को अलग-अलग विषय पर एक ही तरह का कार्य।
3. जोड़ी में कार्य में शिक्षक द्वारा निभाई जाने वाली मुख्य जिम्मेदारी है -
(i) गतिविधि का उद्देश्य एवं अपेक्षित परिणाम का निर्धारण करना।
(ii) जोड़ी बनाने का मापदंड तय करना।
(iii) जोड़ी के सदस्यों की भूमिका का निर्धारण एवं उनका आकलन करना।
(iv) जोड़ी के कम सक्रिय सदस्य को विषय पर बातचीत करने तथा विचारों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना।
(A) i, ii
(B) i, ii, iii
(C) i, ii, iv
(D) i, ii, iii, iv🆗
4. जोड़ी में कार्य के दौरान शिक्षक -
(A) जोड़ी से कोई बात नहीं करेंगे।
(B) सभी जोड़ों से एक साथ बात करेंगे।
(C) कक्षा में सभी जोड़ियों में जाकर अवलोकन और मार्गदर्शन करेंगे।🆗
(D) छात्रों द्वारा पूछने पर ही बात करेंगे।
5. बच्चे नि:संकोच और सहजता से अपनी बात कह सकें इसके लिए आवश्यक है कि बच्चों को कार्य करने के अवसर दिए जायें -
(A) व्यक्तिगत रूप से।
(B) बड़े समूह में।
(C) छोटे समूह में।
(D) जोड़ी में।🆗
6. जोड़ी में कार्य के दौरान बच्चे करते हैं-
(A) विचार विमर्श।
(B) चिंतन।
(C) A और B दोनों।🆗
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
7. सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें - परस्पर जोड़ी में कार्य करने के परिणाम स्वरूप बच्चे-
(A) अधिक आत्मविश्वास और आनंद से कार्य करते हैं।🆗
(B) अधिक देर तक कार्य करते हैं।
(C) निरंतर बेहतर कार्य करने की भावना से नहीं कार्य करते हैं।
(D) कुछ समय के बाद ध्यान बँट जाता है।
8. बच्चों को जोड़ी में कार्य करवाने से-
(A) समय की बचत होती है।
(B) सीखने-सिखाने की गति तीव्र हो जाती है।
(C) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया सरल व सुगम हो जाती है।
(D) उपरोक्त सभी।🆗
9. जोड़ी बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि -
(A) दोनों बच्चे एक समान गति से सीखने वाले हों।
(B) एक बच्चा तीव्र गति से सीखने वाला हो।🆗
(C) दोनों बच्चों में परस्पर गहरी मित्रता हो।
(D) दोनों बच्चे तीव्र गति से सीखने वाले हों।
10. जोड़ी में कार्य करवाया जा सकता है -
(A) सिर्फ विज्ञान और गणित विषय पर।
(B) सिर्फ विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय पर।
(C) सिर्फ विज्ञान, गणित व सामाजिक विषय पर।
(D) सभी विषयों में।🆗
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.