1. प्रकाश के निम्नलिखित में से किस गुण के कारण, टिंडल प्रभाव दिखाई पड़ता है? (CISF Exam -2020)
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
जवाबः (d) प्रकाश का प्रकीर्णन
व्याख्याः किसी कोलायडी विलयन में उपस्थित कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन होने की परिघटना टिंडल प्रभाव (Tyndall effect) कहलाती है। यह प्रभाव छोटे-छोटे निलम्बित कणों वाले विलियन द्वारा भी देखा जा सकता है। टिंडल प्रभाव को 'टिंडल प्रकीर्णन (Tyndall scattering) भी कहा जाता है। इस प्रभाव का नाम 19वीं शताब्दी के भौतिकशास्त्री जॉन टिण्डल के नाम पर पड़ा है।
2. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक तत्व, उर्वरकों में उपलब्ध नहीं होता? (CISF Exam -2020)
(a) लौह
(b) नाइट्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) पोटेशियम
जवाब: (a) लौह
व्याख्याः उर्वरक, पौधों के लिये आवश्यक तत्वों को तत्काल पूर्ति के साधन हैं। उर्वरकों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम तत्व पाए जाते हैं। नाइट्रोजन पौधों की वृद्धि में सहायक है। पौधों की जड़ों को मजबूती प्रदान करने एवं विकसित करने के लिए फॉस्फोरस का प्रयोग किया जाता है। पोटाश से पौधों के तनों का विकास करने में मदद मिलती है। पौधों के लिए आवश्यक मुख्य तत्व जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक आदि की मृदा में कमी होने पर बुआई के समय ही खेत में डालना चाहिए।
3. नवंबर, 2019 में इसरो द्वारा कार्टोसैट-3 के साथ 13 व्यावसायिक नैनोसैटेलाइट को भी छोड़ा गया था। ये 13 व्यावसायिक नैनोसैटेलाइट, निम्नलिखित में से किस देश के थे? (CISF Exam -2020)
(a) रूस
(b) कनाडा
(c) यूएसए
(d) जापान
जवाब: (c) यूएसए
व्याख्याः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नवंबर 2019 में कार्टोसेट श्रृंखला के तीसरे उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। इसे अंतरिक्ष में भारत की आँख के नाम से भी जाना जाता है। इस उपग्रह के साथ इसरो ने अमेरिका के 13 छोटे (नैनोसैटेलाइट) उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक भेजा। कार्टोसैट-3 से मैप मेकिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग, तटीय लैंड यूज एवं नियमन, रोड नेटवर्क पर नजर रखने जैसे काम किये जा सकेंगे। इसके साथ ही कार्टोसैट-3 के उपयोग से किसी भौगोलिक या मानव निर्मित फीचर के बारे में समझने में भी मदद मिलेगी।
4. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? (CISF Exam -2020)
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
जवाब: (C) उत्तीसगढ़
व्याख्या: छत्तीसगढ़ के कोरिया एवं सूरजपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान वास्तव में पहले संजय नेशनल पार्क का एक हिस्सा था। जब मध्य प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया तो यह पार्क गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रूप में नवगठित किया गया। पार्क का 60% भाग कोरिया जिले में स्थित है। यह जगह सुधारवादी नायक गुरु घासीदास के लिए मशहूर है। इस उद्यान के तहत मिश्रित पर्णपाती वन की वनस्पति में मुख्य रूप से सागौन, साल और बाँस के पेड़ आते हैं।
5. निम्नलिखित में से कौन-सी मुख्य (दीर्घ) पट्टिका है? (NDA Exam II-2019)
(a) पैसिफिक प्लेट
(b) कोकोस प्लेट
(c) अरेबियन प्लेट
(d) फिलीपीन प्लेट
जवाब: (a) पैसिफिक प्लेट
व्याख्याः धरती में कुल सात प्रमुख टैकटोनिक प्लेटे हैं। इन सात प्लेटों में सबसे बड़ी पैसिफिक प्लेट (102,900,000 वर्ग किलोमीटर) है, इसके बाद नार्थ अमेरिकी प्लेट (75,900,000 वर्ग किलोमीटर), यूरेशियन प्लेट (67,800,000 वर्ग किलोमीटर), अफ्रीकन प्लेट (61,300,000 वर्ग किलोमीटर), अंटार्कटिक प्लेट (60,900,000 वर्ग किलोमीटर), इंडो-ऑस्ट्रेलिया प्लेट (58,900,000वर्ग किलोमीटर) और दक्षिण अमेरिकी प्लेट (43,600,000 वर्ग किलोमीटर) है।
6. वर्ष 1931 में बॉम्बे में हुए अखिल भारतीय दलित वर्ग नेतृत्व सम्मेलन (ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेस लीडर्स कॉन्फेंस) द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी माँग रखी थी? (CDS Exam II-2020)
(a) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(b) अछूतों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र
(c) अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट
(d) भारत में एक एकात्मक राज्य
जवाबः (b) अछूतों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र
व्याख्याः बॉम्बे (मुंबई) में आयोजित अखिल भारतीय दलित वर्ग सम्मेलन में पहली बार अखिल भारतीय अस्पृश्यता विरोधी घोषणा पत्र जारी हुआ। इसके अलावा अछूतों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र की माँग की गई थी।
7. सुरक्षा फ्यूज की कार्यप्रणाली निम्नलिखित में से किस/किन पर निर्भर करती है? ( CDS Exam -2018)
(i) धारा का चुंबकीय प्रभाव
(ii) धारा का रासायनिक प्रभाव
(iii) धारा का परिमाण
(iv) धारा का ऊष्मीय प्रभाव
कूटः
(a)i, ii, iii और iv
(b) केवल i, ii और iii
(c) केवल iii और iv
(d) केवल iv
जवाबः (d) केवल iv
व्याख्याः विद्युत परिपथों में लगे उपकरणों, मापक यंत्रों, संयोजक तारों आदि की सुरक्षा के लिए विद्युत फ्यूज का उपयोग किया जाता है। विद्युत फ्यूज सामान्यतः ताँबा, टिन और सीसा का मिश्र धातु होता है, जिसका गलनांग कम होता है। विद्युत परिपथ में यह श्रेणी क्रम में संयोजित होता है। किन्हीं कारणों से परिपथ में अधिक धारा प्रवाहित होने पर फ्यूज तार गरम होकर पिघल जाता है, जिससे परिपथ की निरंतरता टूट जाती है और धारा बंद हो जाती है।
8. हरे पौधों में क्लोरोफिल के बनने के लिए, निम्नलिखित में से कौन तत्व अनिवार्य है ? (CDS Exam -2018)
(a) कैल्सियम
(b) लौह
(c) मैग्नीशियम
(d) पोटेशियम
जवाब: (c) मैग्नीशियम
व्याख्याः मैग्नीशियम पौधे के लिए द्वितीयक आवश्यक पदार्थ की श्रेणी में आता है, जो पौधों के हरित पदार्थ क्लोरोफिल योगिक का केंद्रीय बिंदु है। अतः प्रकाश संश्लेषण के लिए इसका बहुत महत्व है, तो एन्जाइम की क्रियाशीलता बढ़ाने में मैग्नीशियम का सर्वाधिक महत्व है, साथ ही प्रोटीन उत्पादन और कार्बोहाइड्रेट निर्माण में भी इसकी भूमिका अहम् होती है।
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघनन बहुलक नहीं है? (Assistant commandant Exam-2018)
(a) नायलोन
(b) डीएनए
(c) पॉलीथीन
(d) बैकेलाइट
जवाबः (d) बैकेलाइट
व्याख्या: बैकेलाइट एक संघनन बहुलक नहीं है। बल्कि यह एक प्रकार का संश्लिष्ट रेजिन है, जिसमें अम्ल का लवण प्राप्त होता है।
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (Assistant commandant Exam-2018)
(a) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी- फुर्सतगंज
(b) राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान- बेलगाम
(c) राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान- रूड़की
(d) राष्ट्रीय जल अकादमी (मुख्यालय)- खडकवासला
जवाब: (b) राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान- बेलगाम
व्याख्याः राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान परसवाडिया - गोडिया महाराष्ट्र में है, न कि बेलगाम में।
11. वर्ष 2017-18 में कॉफी उत्पादन में भारत--------- स्थान पर रहा। (UPSSSC Junior Assistant Exam - 2020)
(a) दूसरे
(b) पांचवें
(c) सातवें
(d) नौंवे
जवाबः (c) सातवें
व्याख्याः अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) के अनुसार, वर्ष 2017-18 में कॉफी उत्पादन में भारत सातवें स्थान पर रहा। इस दौरान ब्राजील पहले स्थान पर, उसके बाद वियतनाम, कोलंबिया, इंडोनेशिया, होंडुरास और इथियोपिया का स्थान था। अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) संयुक्त राष्ट्र के तहत कार्य करता है। भारत कुल विश्व कॉफी उत्पादन का लगभग 5% उत्पादन करता है। भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, नेपाल जैसे देश एशिया में दुनिया के कॉफी उत्पादन का लगभग 33% हिस्सा हैं। अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया जैसे लगभग 70 देशों में कॉफी उत्पादन किया जाता है। भारत में कर्नाटक में सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन होता है।
Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.