Pages

Friday, October 23, 2020

नवरात्र का सप्तम दिवस माँ कालरात्रि को समर्पित

 🚩माँ भगवती का सातवाँ स्वरूप- देवी कालरात्रि🚩


Image Credit: Pinterest


                      सप्तम कालरात्रि


आज माँ भगवती के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना होगी। देवी का यह स्वरूप अनंत एवं व्यापक है। कालरात्रि अर्थात् काल को जीतने वाली। जन्म, पालन और काल। देवी के तीन स्वरूप। सृष्टि संयोजन और संचालन इन्हीं काली जी की कृपा का फल है। एक बार शिवजी ने देवी को काली कह दिया। इस कारण उनका नाम काली पड़ गया। माता काली की पूजा से सब कुछ सिद्ध होता है। इस रात्रि अखंड ज्योति जलाकर काले तिलों से पूजन करने एवं जप-तप करने से मां काली प्रसन्न होती हैं। रात्रि में यज्ञ करने से साधक के मनोरथ पूर्ण होते हैं। इनकी उपासना का सिद्ध मंत्र है।

उपासना मंत्र


ॐ ऐं हीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।।

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.