(a) एकता और अनुशासन
(b) एकता और सत्यनिष्ठा
(c) एकता और प्रभुता
(d) एकता और सेवा
जवाबः (a) एकता और अनुशासन
व्याख्या: 11 अगस्त, 1978 को हुई 11वीं केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक में राष्ट्रीय कैडेट कोर अर्थात् एनसीसी के आदर्श वाक्य होने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। "कर्तव्य और अनुशासन, "कर्तव्य, एकता और अनुशासन", "कर्तव्य और एकता", "एकता और अनुशासन" जैसे आदर्श वाक्य सुझाए गए थे। 12 अक्टूबर, 1980 को हुई सीएसी की 12वीं बैठक में "एकता और अनुशासन" को एनसीसी का आदर्श वाक्य चुनने का अंतिम निर्णय लिया गया।
2. पराग (Pollens) उत्पन्न होता है? (CAPF परीक्षा-2019)
(a) दलपुंज में
(b) वर्तिका में
(c) वर्तिकाग्र में
(d) परागकोश में
जवाबः (c) वर्तिकाग्र में
व्याख्याः परागण (Pollination) वैज्ञानिक अर्थ में, वर्तिकाग्र (Stigma), अंडाशय (Ovary) अथवा बीजाण्ड (Ovule) पर परागकण के पहुँँचने की वह क्रिया है, जिससे गर्भाधान के पश्चात् फल और बीज बनते हैं। जब-तब बिना गर्भाधान अर्थात् अनिषेक जनन (Parthenogenesis) से भी फल तथा बीज उत्पन्न होते हैं। खिले फूलों में कभी-कभी ही परागकोश वर्तिकाग्र से सटे मिलते हैं।
3. ग्लोबल कॉम्पिटेटिवनेस रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है? (UPSC Pre परीक्षा-2019)
(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) अंकटाड (UNCTAD)
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) विश्व बैंक
जवाब: (c) विश्व आर्थिक मंच
व्याख्या: विश्व आर्थिक मंच हर साल दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं से जुड़ी रिपोर्ट जारी करता है। 2019 में भारत इसके द्वारा जारी ग्लोबल कॉम्पिटेटिव इंडेक्स में 68वें स्थान पर रहा। जबकि पिछले साल वह 58वें स्थान पर काबिज था।
4. किस राज्य में कल्याण मण्डप की रचना मंदिर निर्माण का एक विशिष्ट अभिलक्षण था? (UPSC Pre परीक्षा-2019)
(a) चालुक्य
(b) चंदेल
(c) राष्ट्रकूट
(d) विजयनगर
जवाबः (d) विजयनगर
व्याख्याः विजयनगर साम्राज्य जिसकी स्थापना हरिहर और बुक्का ने 1336 ई. में की थी, स्थापत्य कला का एक बड़ा केंद्र रहा था। यह साम्राज्य वर्तमान आंध्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कुछ भागों में फैला हुआ था। इस दौरान मंदिरों के निर्माण में कल्याण मण्डप को विशेष तौर पर निर्मित किया जाता था।
5. उष्ण तथा सूखा पवन 'शमाल' जो कि एक स्थानीय हवा है, कहाँ पाई जाती है? (NDA परीक्षा-2019)
(a) पूर्वी एशिया
(b) अफ्रीका का पश्चिमी तट
(c) अफ्रीका का सहारा क्षेत्र
(d) मेसोपोटामिया
जवाब: (d) मेसोपोटामिया
व्याख्याः मेसोपोटामिया अर्थात् आधुनिक ईराक और फारस की खाड़ी के देशों में शमाल पवन बहती है। यह दिन में तेज चलती है और रात होते-होते धीमी हो जाती है।
6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा रोग है, जिसके लिए भारत ने अतीत में कभी भी महामारी का सामना नहीं किया है? (CISF परीक्षा-2019)
(a) हैजा
(b) प्लेग
(c) ल्यूकीमिया
(d) स्वाइन फ्लू
जवाबः (c) ल्यूकीमिया
व्याख्या: ल्यूकीमिया की बीमारी ने भारत में कभी भी महामारी का रूप नहीं लिया है। जबकि हैजा, प्लेग और स्वाइन फ्लू किसी न किसी समय और क्षेत्र विशेष में महामारी का रूप ले चुके हैं।
7. हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया नामक पुस्तक के लेखक कौन थे? (NDA परीक्षा-2019)
(a) चार्ल्स ग्रांट
(b) जॉन स्टुअर्ट मिल
(c) जेम्स मिल
(d) विलियम जॉन्स
जवाब: (c) जेम्स मिल
व्याख्याः 'हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया' नामक पुस्तक ब्रिटिश कम्पनी के भारत पर शासन से संबंधित इतिहास है जो कि 19वीं शताब्दी के ब्रिटिश इतिहासकार और साम्राज्यवादी राजनीतिक सिद्धांतकार जेम्स मिल द्वारा लिखी गई थी।
8. कंपोस और लानोस उष्णकटिबंधीय सवाना घास स्थल आमतौर पर कहाँ पाए जाते हैं? (NDA परीक्षा-2019)
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) मध्य अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) पूर्वी एशिया
जवाब: (c) दक्षिण अमेरिका
व्याख्या: कंपोस और लानोस उष्णकटिबंधीय सवाना घास स्थल आमतौर पर दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं। लानोस दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया और वेनेजुएला में एण्डीज पर्वत के पूर्व में स्थित है।
9. निम्नलिखित में से किस राज्य में साइलेंट वैली स्थित है? (CISF परीक्षा-2019)
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) झारखण्ड
(d) केरल
जवाबः (d) केरल
व्याख्या: साइलेंट वैली अर्थात् शांत घाटी भारत के दक्षिणी राज्य केरल में स्थित है।
10. हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर बना है? (CISF परीक्षा-2019)
(a) कावेरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
जवाब: (b) महानदी
व्याख्याः ओडिशा राज्य में महानदी पर हीराकुण्ड बाँध निर्मित किया गया था। इसके निर्माण की शुरुआत 1947 के बाद ही हो गई थी परन्तु यह पूरी तरह 1957 में बनकर तैयार हुआ।
11. केरल के चावल की उस किस्म का नाम बतायें जिसे जीआई (भौगोलिक उपदर्शन) टैग मिला। (UPSSSC परीक्षा-2019)
(a) गौतम
(b) नवारा
(c) सेषु
(d) जगन्नाथ
जवाब: (b) नवारा
व्याख्याः केरल के चावल की नवारा किस्म को जीआई टैग दिया गया है। किसी क्षेत्र विशेष के उत्पादों को जियोग्रफिल इंडीकेशन टैग (जीआई टैग) से खास पहचान मिलती है। चंदेरी की साड़ी, कांजीवरम की साड़ी, दार्जिलिंग चाय और मलिहाबादी आम समेत अब तक 300 से अधिक उत्पादों को जीआई मिल चुका है। भारत में दार्जिलिंग चाय को भी जीआई टैग मिला है।
🖥️💻कम्प्यूटर वन-लाइनर💻🖥️
💻भारत में कंप्यूटर का पहली बार प्रयोग कहाँँ किया गया था?
-प्रधान डाकघर बंगलुरु
💻कंप्यूटर साक्षरता से तात्पर्य होता है?
- कंप्यूटर की कार्यक्षमता की जानकारी का होना
💻कंप्यूटर में टाइपिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले की-बोर्ड को किस प्रकार की डिवाइस माना जाता है?
-इनपुट डिवाइस
💻कंप्यूटर के सभी प्रोग्रामों का डिस्प्ले किस आउटपुट डिवाइस पर देखा जा सकता है?
-मॉनिटर या एलसीडी
💻यूपीएस जो कि बिजली जाने पर कप्यूटर को सीधे बंद होने से रोकती है, की फुल फॉर्म क्या है?
- अनट्रिप पावर सप्लाई
💻कंप्यूटर के सभी हिस्से किस एक महत्वपूर्ण यूनिट से जुड़े होते है?
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)
💻कंप्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी होती हैं?
-दो प्रकार की प्राइमरी एवं सेकण्डरी
💻कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता को मापने के लिये सबसे छोटी इकाई कौन-सी होते है?
-बिट
💻कंप्यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिए किन दो प्रोग्रामों की आवश्यकता होती है?
-सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर प्रोग्राम
💻कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस माउस क्या है?
-एक हार्डवेयर डिवाइस
💻वाई टू के (Y2K) की समस्या से प्रभावित होने वाला विश्व का एकमात्र देश कौन-सा था?
-जाम्बिया
💻भारतीय रेलवे में कंप्यूटर आधारित रिजर्वेशन प्रणाली सर्वप्रथम कहां लागू हुई थी?
-नई दिल्ली
💻विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?
-2 दिसंबर
💻कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले पहला भारतीय है ?
-डॉ.राजरेड्डी
💻एक व्यक्ति जो अपनी कंप्यूटर विशेषज्ञता का उपयोग दूसरे व्यक्ति की निजि जानकारियों को चुराने के लिए करता है, क्या कहलाता है?
-हैकर
Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.