फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउन्ट को कैसे हटायें?
Image Credit: Pixabay |
अगर आप इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउन्ट को लिंक नहीं करना चाहते हैं, तो आप कुछ आसान से चरणों को पूरा कर फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउन्ट को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन पर इंस्टाग्राम खोलना होगा। उसके बाद आप सेटिंग्स के विकल्प पर जायें और लिंक्ड अकाउन्ट फेसबुक पर क्लिक करें। अनलिंक खाते पर क्लिक करें। आईओएस उपकरणों पर, आपको एक प्रॉम्प्ट पूछेगा कि क्या आप फेसबुक अकाउन्ट को डिस्कनेक्ट करना चाहते है। हाँ, आई एम श्योर पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई सभी नई पोस्ट फेसबुक पर दिखाई नहीं देंगी। यदि आप पुरानी पोस्ट भी हटाना चाहते हैं, जिन्हें आपने पहले फेसबुक पर साझा किया है, तो इसके लिए सेटिंग्स पर जायें, अगर सूची में इंस्टाग्राम दिखाई नहीं देता है तो 'सी मोर' पर क्लिक करें। इंस्टाग्राम आइकन पर क्लिक कर आपको रिमूव एप का ऑप्शन दिखेगा। अपनी समस्त इंस्टाग्राम पोस्ट को हटाने के लिए बॉक्स को चेक करें । उन्हें हटाने के लिए क्लिक करके पुष्टि करें।
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.