Pages

Wednesday, October 28, 2020

रॉयल एनफील्ड 'मिटीओर 350' में क्या है खास??

 रॉयल एनफील्ड 'मिटीओर 350' में क्या है खास?


Image Credit: Pinterest


रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक 'मिटीओर 350' को 6 नवम्बर को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बाइक में एक ब्लूटूथ नेविगेशन सिस्टम है, जो लम्बी दूरी की यात्रा के लिए काफी बेहतर रहेगा। इस बाइक की खासियत की बात करें तो इसका 350 सीसी का इंजन सिंगल सिलेंडर का है और एयर कूल्ड है। यह लॉन्ग स्ट्रोक इंजन है। इस बाइक की पावरट्रेन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क देती है। इसका क्लच सिस्टम मजबूत और हल्का है। यह बाइक कम्पनी की ही थण्डरबर्ड 350 एक्स का स्थान लेगी। रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों को लम्बे समय से इस बाइक का इंतजार है और फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर इसकी बुकिंग देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह बाइक होण्डा सीबी 350 को सीधे तौर पर टक्कर देगी। रॉयल एनफील्ड 'मिटीओर 350' की कीमत 1.60 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये तक रहने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.