UP_ध्यानाकर्षण_सभी को शामिल करना: कोर्स-9
आकलन प्रश्नोत्तर-
1. कक्षा शिक्षण में बच्चों की वैयक्तिक भिन्नता के उदाहरण हैं-
(A) बच्चे लेखन कार्य पसंद करते हैं।
(B) माइंड मैपिंग पसंद करते हैं।
(C) बोलकर सीखना पसंद करते हैं।
(D) उपरोक्त सभी।🆗
2. शिक्षण प्रक्रिया में शैक्षिक तकनीक 'सभी को शामिल करना' से लाभ हैं -
(A) बच्चों के शिक्षण कार्य में निदान तथा उपचार की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
(B) बच्चे एक दूसरे से सीखने की और अग्रसर होते हैं।
(C) बच्चों में परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है।
(D) उपरोक्त सभी।🆗
3. शिक्षण कार्य के दौरान बच्चे सक्रिय होते हैं-
(A) उपयुक्त शैक्षिक गतिविधि से।
(B) एकल कार्य से।
(C) लेखन कार्य से।
(D) दोहराने से।🆗
4. प्रत्येक बच्चे की योग्यता, क्षमता, रुचि एवं अभिरुचि अलग-अलग होती है, ऐसे में एक शिक्षक की भूमिका में शामिल नहीं किया जा सकता है -
(A) बच्चों में भेद-भाव करना।🆗
(B) बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करना।
(C) मार्गदर्शक के रूप में बच्चों के प्रयासों को समुचित मार्गदर्शन देना।
(D) शिक्षा में बच्चों की भागीदारी कराना।
5. बच्चों को गतिविधि में शामिल कर अपने विचार रखने के अवसर देने से होने वाले लाभ हैं-
(A) बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि।
(B) विषय-वस्तु पर अच्छी समझ विकसित होगी।
(C) A और B दोनों।🆗
(D) इनमें से कोई नहीं।
6. बच्चों के परिणामों को वांछित परिणामों में बदला जा सकता है-
(A) विविधतापूर्ण शिक्षण शैली से।
(B) सकारात्मक प्रतिपुष्टि से।
(C) A और B दोनों।🆗
(D) इनमें से कोई नहीं।
7. 'सभी को शामिल करना' शिक्षण तकनीक से भिन्न है -
(A) समूह गान।
(B) कहानी सुनना।
(C) एकल प्रोजेक्ट कार्य।🆗
(D) प्रयोगात्मक कार्य।
8. सभी बच्चों को गतिविधि/पुनरावृत्ति कार्य करवाने के उपरांत शिक्षक को -
(A) एक और खड़े हो जाना चाहिए।
(B) सभी बच्चों के पास बारी-बारी से जाकर देखना चाहिए। 🆗
(C) बहुत सी त्रुटियाँ निकालनी चाहिए।
(D) कक्षानुशासन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
9. वीडियो में शिक्षिका ने बच्चों को गतिविधि करवाते हुए किन बातों का विशेष ध्यान रखा है-
(A) बच्चों की बैठक व्यवस्था का।
(B) बच्चों को अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करने का।
(C) बच्चों को समूह चर्चा के अवसर प्रदान करने का।
(D) उपरोक्त सभी।🆗
10. सभी बच्चों को शामिल करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है। -
(A) कक्षा-कक्ष के प्रभावी प्रबंधन की।
(B) शिक्षण पूर्व योजना निर्माण की।
(C) बैठक व्यवस्था की।
(D) उपरोक्त सभी।🆗