Pages

Sunday, November 1, 2020

एलपीजी बुकिंग से लेकर बैंकिंग तक के कौन-कौन से नियम एक नवम्बर से बदल गये??

 गैस सिलिंडर बुकिंग से बैंकिंग तक के नियम आज से बदले...

एक नवंबर से देशभर में कई नियम बदल जायेंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब व जीवन पर पड़ेगा। बैंकों में पैसा  जमा कराने से लेकर निकालने तक और घरेलू गैस सिलिंडर बुकिंग से लेकर रेलवे के टाइम टेबल तक में बड़ा बदलाव हो रहा है। ऐसे में अगर इन पर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में..


Image Credit: Pinterest


सिलिंडर की डिलीवरी ओटीपी से मिलेगी-

रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी। गैस बुक कराने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जब सिलिंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको यह ओटीपी डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा। सिस्टम से ओटीपी का मिलान होने के बाद ही आपको सिलिंडर मिलेगा। 


इण्डेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर-

अगर आप इण्डेन के ग्राहक हैं तो एक नवंबर से पुराने नंबर पर गैस की बुकिंग नहीं करा पायेंगे। इण्डेन के ग्राहकों को सिलिंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर फोन या एसएमएस करना होगा।


एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज...

एसबीआई के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। एक नवंबर से जिन बचत खातों में एक लाख रुपये तक राशि है, उस पर ब्याज 0.25% घटकर 3.25% रह जाएगी। एक लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा।


पैसा जमा कराने पर देना ! होगा शुल्क...

बैंक ऑफ बड़ौदा में अब तीन बार पैसा जमा कराना ही मुफ्त होगा। चौथी बार में ग्राहक को 40 रुपये देने होंगे। जनधन खाताधारकों को पैसा जमा कराने पर शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकासी पर 100 रुपये देने पड़ेंगे।


ट्रेनों का बदल जाएगा समय...

1 नवंबर से तेरह हजार यात्री ट्रेनों व सात हजार मालगाड़ियों का समय बदलेगा। 30 राजधानी ट्रेनों के चलने का समय भी बदलेगा। चण्डीगढ़-नई दिल्ली के बीच तेजस चलेगी।

देश की प्रथम सी-प्लेन सेवा

 🚤देश के प्रथम सी-प्लेन ने केवड़िया से साबरमती तक भरी उड़ान...🚤


Image Credit: Pinterest


 गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने नर्मदा जिले के केवड़िया में शनिवार को देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की। मोदी ने केवड़िया से साबरमती तक की यात्रा सी-प्लेन से तय की। सी-प्लेन अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ता है। यह सेवा रोज अहमदाबाद से केवड़िया के बीच उपलब्ध होगी। एक तरफ का किराया 1500 रुपये होगा। सी-प्लेन से 200 किमी का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा। सड़क मार्ग से करीब 4 घण्टे लगते हैं।

Wednesday, October 28, 2020

👨🏻‍💻प्रतियोगी सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी: भाग-4👨🏻‍💻

 👨🏻‍💻प्रतियोगी सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी (हल एवम् व्याख्या सहित): भाग-4👨🏻‍💻




1. गरीबी की संस्कृति का विचार प्रस्तुत किया गया? (UPPSC Pre Exam 2020)

(a) ऑस्कर लुईस द्वारा

(b) गुन्नार मिर्डल द्वारा

(c) आशीष बोस द्वारा

(d) अमर्त्य सेन द्वारा

जवाबः (a) ऑस्कर लुईस द्वारा

व्याख्याः मानवविज्ञानी ऑस्कर लुईस ने, 1969 में, अपने मैक्सिको की मलिन बस्तियों में किए गए अध्ययन में यह बताया कि गरीबी की निरंतरता न केवल संसाधनों की कमी के कारण बनी रहती है, बल्कि गरीबी की एक विशेष उप-संस्कृति होती है जिसकी अपनी एक मूल्य-व्यवस्था होती है, यह संरचना गरीबी की निरंतरता को या इसके दुष्चक्र को आसानी से टूटने नहीं देती है। इस संरचना का गरीबों के नजरिए, आकांक्षाओं और उनके बच्चों के चरित्र पर गम्भीर असर पड़ता है।


2. समन्वित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौनसा सम्मिलित नहीं है? (UPPSC Pre Exam 2020)

(a) पूरक पोषण

(b) टीकाकरण

(c) पोषण एवम् स्वास्थ्य शिक्षा 

(d) परिवार नियोजन

जवाब: (d) परिवार नियोजन

व्याख्याः एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS- इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज) भारत सरकार द्वारा गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर 1975 में शुरू की गई एक सम्पूर्ण परियोजना है, जिसके तहत 6 वर्ष से कम उम्र तक बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवम् शैक्षणिक सेवाओं का एकीकृत पैकेज प्रदान किया जाता है। एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS) के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (PMMVY), मातृत्व लाभ कार्यक्रम, राष्ट्रीय पोषण मिशन जैसी कई योजनायें आती हैं, इस तरह स्पष्ट है परिवार नियोजन इसके अन्तर्गत शामिल नहीं है।


3. भारत में अगस्त 2020 में निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर रेल संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया गया है? (UPPSC Pre Exam 2020)

(a) बाली 

(b) मैसूर 

(c) सिलवासा 

(d) चितरंजन

जवाबः (a) हुबली

व्याख्याः रेल और वाणिज्य एवम् उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी 9 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुबली में एक रेलवे संग्रहालय को देश को समर्पित किया। उत्तर कर्नाटक में अपनी तरह का पहला, मैसूर के ऐतिहासिक मैसूर रेल संग्रहालय के बाद यह रेल संग्रहालय दक्षिण पश्चिम रेलवे में दूसरा है। संग्रहालय का उद्देश्य रेलवे की विभिन्न शाखाओं की गौरवशाली विरासत को संरक्षित और चित्रित करना है। यह रेलवे के सभी क्षेत्रों में उन्नत प्रणालियों के क्रमिक विकास को भी दिखाता है। हुबली संग्रहालय में शिल्पाकृतियाँ मोटे तौर पर तीन खण्डों- मालप्रभा और घाटप्रभा नाम के दो कॉटेज और बाहरी हिस्से में बँटी हैं।


4. जुलाई-2020 में निम्नलिखित में से कौन-सा मंगल मिशन का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब देश है? (UPPSC Pre Exam 2020)

(a) सऊदी अरब

(b) कुवैत

(c) यूएई

(d) कतर

जवाब: (c) संयुक्त अरब अमीरात

व्याख्याः अरब जगत के पहले अंतरग्रहीय मिशन की शुरुआत जापान के एक प्रक्षेपण केंद्र से हुई। यूएई का अंतरिक्ष यान 'अल-अमल' मंगल ग्रह की सात महीनों की यात्रा पर निकल गया। 'अल-अमल' का अरबी भाषा में मतलब होता है उम्मीद । यूएई अंतरिक्ष विकास में एक नया खिलाड़ी है, लेकिन वो पृथ्वी का निरीक्षण करने वाली तीन सैटेलाइटों को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में भेज चुका है। जिसमें से एक सैटेलाइट यूएई ने खुद बनाई थी और उसका प्रक्षेपण जापान ने किया था। अगर मंगल मिशन सफल रहा तो ये अंतरिक्ष में अपना भविष्य तलाश रहे यूएई के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। इससे पहले यूएई एस्ट्रोनॉट हज्जा अली अलमंसूरी को अंतरिक्ष में भेज चुका है। यूएई का लक्ष्य है 2117 तक मंगल पर इन्सानों को बसाना।


5. राज्यसभा की लोकसभा के समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं? (Civil Service Pre Exam 2020)

(a) नई अखिल भारतीय सेवाओं के गठन में

(b) संविधान संशोधन के विषय में

(c) सरकार हटाने के विषय में

(d) कटौती प्रस्ताव के विषय में

जवाबः (b) संविधान संशोधन

व्याख्याः संविधान संशोधन के सम्बन्ध में राज्यसभा और लोकसभा की शक्तियाँ समान है, वहीं अनुच्छेद-312 के अन्तर्गत राज्यसभा में पारित प्रस्ताव के माध्यम से ही नई अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की प्रक्रिया शुरू होती है। ऐसे किसी प्रस्ताव को उपस्थित और मत देने वालों के दो तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिये, इसी तरह की विशिष्ट शक्ति राज्यसभा को अनुच्छेद-249 के अन्तर्गत राज्य सूची पर संसद द्वारा कानून बनाने हेतु प्रस्ताव लाने हेतु भी है। वहीं एक लोकप्रिय सरकार को लोकप्रिय सदन अर्थात् लोकसभा में बहुमत बनाए रखना जरूरी होता है, निचले सदन में बहुमत खोने पर सरकार गिर जाती है, चूँकि अनुदान की माँगों पर मतदान लोकसभा में होता है, अतः कटौती प्रस्ताव लोकसभा में लाये जाते हैं।


6. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के विभेद के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है? (Civil Service Pre Exam 2020)

(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(b) स्वतंत्रता का अधिकार

(c) संविधानिक उपचार का अधिकार 

(d) समता का अधिकार 

जवाबः (d) समता का अधिकार

व्याख्या: अनुच्छेद-17 के अन्तर्गत अस्पृश्यता के व्यवहार के अन्त का उपबन्ध है, यह भारत में प्रचलित जातिवादी विभेदकारी व्यवहार को समाप्त कर सभी नागरिकों में समता कायम करने का प्रावधान करता है। संसद ने इसके अनुसरण में 1955 में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम और 1989 में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लागू किया है।


7. परिभाषा से संवैधानिक सरकार का अर्थ है?(Civil Service Pre Exam 2020)

(a) विधानमंडल द्वारा सरकार

(b) लोकप्रिय सरकार

(c) बहु-दलीप सरकार

(d) सीमित सरकार

जवाबः (d) सीमित सरकार

व्याख्याः संवैधानिक सरकार का तात्पर्य ऐसी सरकार से है जिसकी सांविधानिक विधि ने मूलभूत विधि के रूप में सरकार के सभी अंगों के कार्य और शक्तियाँ निश्चित कर दी हैं तथा संविधान द्वारा राज्य और सरकार की विभिन्न इकाइयों के बीच शक्ति का विभाजन स्पष्ट होता है, जैसे संघ और प्रान्तों के बीच और न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका के बीच।


8. भारत के संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य की उद्घघोषणा करता है? (Civil Service Pre Exam 2020)

(a) राज्य की नीति निदेशक तत्व

(b) मूल अधिकार 

(c) उद्देशिका 

(d) सातवीं अनुसूची

जवाबः (a) राज्य के नीति निदेशक तत्व 

व्याख्याः संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद-36 से 51 तक नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है, यद्यपि ये न्यायालय में कानूनन न्यायोचित नहीं ठहराए जा सकते, परन्तु देश के शासन के लिए मौलिक हैं, और कानून बनाने में इन सिद्धान्तों को लागू करना राज्य का कर्तव्य है। यह भारत में राज्य को कल्याणकारी लक्ष्य अपनाने को निर्देशित करते हैं। ये निर्धारित करते हैं कि राज्य ऐसी सामाजिक व्यवस्था जिसमें सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय की व्यवस्था हो, सभी पुरुषों और महिलाओं को जीविकोपार्जन के पर्याप्त साधन मुहैया कराए। समान कार्य के लिए समान वेतन और कार्य के अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रभावी व्यवस्था करने, बेरोजगार के मामले में शिक्षा एवम् सार्वजनिक सहायता, वृद्धावस्था, बीमारी एवम् असमर्थता या अयोग्यता की आवश्यकता के अन्य मामलों में सहायता करना, कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी, कार्य की मानवीय स्थितियों, जीवन का शालीन स्तर और उद्योगों के प्रबन्धन में कामगारों की पूर्ण सहभागिता प्राप्त करने, इत्यादि के निर्देश देता है।

9. गाँधीवाद और मार्क्सवाद के बीच एक समान सहमति पायी जाती है, वह निम्न में से कौनसी है?(Civil Service Pre Exam 2020) 

(a) एक अन्तिम लक्ष्य के रूप में राज्य-विहीन समाज

(b) वर्ग संघर्ष 

(c) निजी सम्पत्ति की समाप्ति

(d) आर्थिक नियतिवाद

जवाब: (a) एक अन्तिम लक्ष्य के रूप में राज्य-विहीन समाज 

व्याख्याः वर्ग संघर्ष, निजी सम्पत्ति की समाप्ति और आर्थिक नियतिवाद, मार्क्सवाद की अवधारणा में निहित है। वहीं दोनों राज्य विहीन समाज का लक्ष्य रखते हैं, गाँधीवाद में इसे अराजकतावाद कहा जाता है।

Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.

#Comptetitive_GS_Solved_Questionnaire_with_Explanation@9ledgeQuest_Part_4


रॉयल एनफील्ड 'मिटीओर 350' में क्या है खास??

 रॉयल एनफील्ड 'मिटीओर 350' में क्या है खास?


Image Credit: Pinterest


रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक 'मिटीओर 350' को 6 नवम्बर को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बाइक में एक ब्लूटूथ नेविगेशन सिस्टम है, जो लम्बी दूरी की यात्रा के लिए काफी बेहतर रहेगा। इस बाइक की खासियत की बात करें तो इसका 350 सीसी का इंजन सिंगल सिलेंडर का है और एयर कूल्ड है। यह लॉन्ग स्ट्रोक इंजन है। इस बाइक की पावरट्रेन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क देती है। इसका क्लच सिस्टम मजबूत और हल्का है। यह बाइक कम्पनी की ही थण्डरबर्ड 350 एक्स का स्थान लेगी। रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों को लम्बे समय से इस बाइक का इंतजार है और फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर इसकी बुकिंग देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह बाइक होण्डा सीबी 350 को सीधे तौर पर टक्कर देगी। रॉयल एनफील्ड 'मिटीओर 350' की कीमत 1.60 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये तक रहने का अनुमान है।

फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउन्ट को कैसे डीलिंक करें?

 फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउन्ट को कैसे हटायें? 


Image Credit: Pixabay


अगर आप इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउन्ट को लिंक नहीं करना चाहते हैं, तो आप कुछ आसान से चरणों को पूरा कर फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउन्ट को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन पर इंस्टाग्राम खोलना होगा। उसके बाद आप सेटिंग्स के विकल्प पर जायें और लिंक्ड अकाउन्ट फेसबुक पर क्लिक करें। अनलिंक खाते पर क्लिक करें। आईओएस उपकरणों पर, आपको एक प्रॉम्प्ट पूछेगा कि क्या आप फेसबुक अकाउन्ट को डिस्कनेक्ट करना चाहते है। हाँ, आई एम श्योर पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई सभी नई पोस्ट फेसबुक पर दिखाई नहीं देंगी। यदि आप पुरानी पोस्ट भी हटाना चाहते हैं, जिन्हें आपने पहले फेसबुक पर साझा किया है, तो इसके लिए सेटिंग्स पर जायें, अगर सूची में इंस्टाग्राम दिखाई नहीं देता है तो 'सी मोर' पर क्लिक करें। इंस्टाग्राम आइकन पर क्लिक कर आपको रिमूव एप का ऑप्शन दिखेगा। अपनी समस्त इंस्टाग्राम पोस्ट को हटाने के लिए बॉक्स को चेक करें । उन्हें हटाने के लिए क्लिक करके पुष्टि करें।

🚗🏍️चन्द क्षणों में फुलचार्ज होंगे आपके इलेक्ट्रिक वाहन🏍️🚗

 🚗🏍️मात्र छह मिनट में चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन!🏍️🚗


Image Credit: Pixabay


डीजल और पेट्रोल की गाड़ियाँ चलाने के बाद लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन चला रहे हैं। कई देशों में इलेक्ट्रिक वाहन चलने लगे हैं, पर अभी इनका ज्यादा प्रयोग नहीं किया जाता। इनके सीमित इस्तेमाल की बड़ी वजह इन गाड़ियों की बैट्री है। लम्बे रूट की यात्रा के लिए इन्हें बार-बार चार्ज करना पड़ता है, जिसमें काफी समय लगता है और सभी जगहों पर इसके लिए चार्जिंग प्वाइंट भी नहीं होते हैं। इस समस्या को दूर करने में दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं को एक बड़ी सफलता मिली है। शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैट्री के लिए एक ऐसा मैटेरियल तैयार किया है, जो वाहनों की बैट्री को तेजी से चार्ज करने के साथ-साथ उन्हें लम्बे समय तक चलने लायक बना सकता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि नए मैटेरियल से तैयार की गई बैट्री महज छह मिनट में 90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है, यानी आने वाले वक्त में आप कम समय में अपनी गाड़ी को चार्ज कर लम्बी दूरी तय कर सकते हैं। पारम्परिक कारों के विपरीत इलेक्ट्रिक कारें पूरी तरह से लिथियम आयन बैट्री द्वारा संचालित होती हैं ली-आयन बैट्री की चार्जिंग और डिसचार्जिंग के दौरान फेस ट्रांजिक्शन में अगर इण्टरमीडिएट फेस बनता है तो कम समय में अधिक ऊर्जा पैदा की जा सकती है। बैट्री पर निर्भरता हमेशा से ही इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए हानिकारक साबित हुई है, क्योंकि इनकी चार्जिंग में अधिक समय लगने के बावजूद पर्याप्त ऊर्जा एकत्र नहीं हो पाती और ये बैट्रियाँ जल्दी ही डिसचार्ज भी हो जाती हैं। ऐसे में शोधकर्ताओं की खोज बताती है कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा।

📱एलजी डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन- 'विंग'📱

 📱एलजी का डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन 'विंग'📱


Image belongs to its respective owner


एलजी इण्डिया ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन 'एलजी विंग' को आज 28 अक्तूबर को लॉन्च कर दिया। यह फोन दोहरे डिसप्ले के साथ आएगा, इसमें से एक स्विवेल स्क्रीन होगी, जो 90 डिग्री पर रोटेट हो सकेगी। डुअल सिम (नैनो) वाला एलजी विंग स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित क्यू ओएस पर काम करेगा। फोन में 6.8 इंच फुल एचडी प्लस पी-ओलेड फुलविजन प्राइमरी डिसप्ले है। फोन में 3.9 इंच फुल एचडी प्लस जी-ओलेड सेकंडरी डिसप्ले भी है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है। एलजी विंग के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा सेंसर और 12 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, जो पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं। ऑरोरा ग्रे और इल्यूजन स्काई। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 71,400 रुपये है।