🚤देश के प्रथम सी-प्लेन ने केवड़िया से साबरमती तक भरी उड़ान...🚤
Image Credit: Pinterest |
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने नर्मदा जिले के केवड़िया में शनिवार को देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की। मोदी ने केवड़िया से साबरमती तक की यात्रा सी-प्लेन से तय की। सी-प्लेन अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ता है। यह सेवा रोज अहमदाबाद से केवड़िया के बीच उपलब्ध होगी। एक तरफ का किराया 1500 रुपये होगा। सी-प्लेन से 200 किमी का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा। सड़क मार्ग से करीब 4 घण्टे लगते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.