गैस सिलिंडर बुकिंग से बैंकिंग तक के नियम आज से बदले...
एक नवंबर से देशभर में कई नियम बदल जायेंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब व जीवन पर पड़ेगा। बैंकों में पैसा जमा कराने से लेकर निकालने तक और घरेलू गैस सिलिंडर बुकिंग से लेकर रेलवे के टाइम टेबल तक में बड़ा बदलाव हो रहा है। ऐसे में अगर इन पर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में..
Image Credit: Pinterest |
सिलिंडर की डिलीवरी ओटीपी से मिलेगी-
रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी। गैस बुक कराने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जब सिलिंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको यह ओटीपी डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा। सिस्टम से ओटीपी का मिलान होने के बाद ही आपको सिलिंडर मिलेगा।
इण्डेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर-
अगर आप इण्डेन के ग्राहक हैं तो एक नवंबर से पुराने नंबर पर गैस की बुकिंग नहीं करा पायेंगे। इण्डेन के ग्राहकों को सिलिंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर फोन या एसएमएस करना होगा।
एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज...
एसबीआई के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। एक नवंबर से जिन बचत खातों में एक लाख रुपये तक राशि है, उस पर ब्याज 0.25% घटकर 3.25% रह जाएगी। एक लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा।
पैसा जमा कराने पर देना ! होगा शुल्क...
बैंक ऑफ बड़ौदा में अब तीन बार पैसा जमा कराना ही मुफ्त होगा। चौथी बार में ग्राहक को 40 रुपये देने होंगे। जनधन खाताधारकों को पैसा जमा कराने पर शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकासी पर 100 रुपये देने पड़ेंगे।
ट्रेनों का बदल जाएगा समय...
1 नवंबर से तेरह हजार यात्री ट्रेनों व सात हजार मालगाड़ियों का समय बदलेगा। 30 राजधानी ट्रेनों के चलने का समय भी बदलेगा। चण्डीगढ़-नई दिल्ली के बीच तेजस चलेगी।
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.