Pages

Sunday, February 2, 2020

मेलबर्न की नई मलिका-सोफ़िया

सोफ़िया बनीं मेलबर्न की नई मलिका


मुगुरुजा को हराकर जीत करियर का पहला ग्रैंड स्लैम





अमेरिका की 21 वर्षीय सोफ़िया केनिन मेलबर्न की नई मलिका बन गयीं। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलने वाली दुनिया की 15वें नम्बर की खिलाड़ी सोफ़िया ने दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन 26 वर्षीय गर्बाइने मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से पराजित कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। सोफ़िया ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुये 2 घण्टे तीन मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। वह सेरेना विलियम्स (2002) के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अमेरिका की सबसे युवा खिलाड़ी हैं। तीसरी बार यहाँ खेल रहीं सोफ़िया 2018 में पहले और 2019 में दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं।

🏆12 वर्षों पश्चात सबसे युवा विजेता: सोफ़िया विगत 12 वर्षों में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2008 में रूस की शारापोवा ने 20 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि हासिल की थी। सोफ़िया यह ट्रॉफी जीतने वाली 18वीं अमेरिकी हैं।

🏆पहुँचेंगी सातवीं रैंकिंग पर: सोफ़िया डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो जायेंगी। वे आठ स्थान की छलाँग लगाकर 15वें से करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग सातवें स्थान पर पहुँच जायेंगी।।

👉टैक्सी ड्राइवर से ग्रैंडस्लैम विजेता कोच⤵️

पिता एलेक्स के संघर्ष को बिटिया सोफ़िया ने पहुँचाया मुकाम तक


ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला वर्ग की चैंपियन बनीं 21 साल की सोफ़िया केनिन की सफलता में टैक्सी ड्राइवर पिता एलेक्स के संघर्ष का बड़ा योगदान है।
पाँच साल की उम्र में जब सोफ़िया को वह टेनिस अकादमी में ले गये थे तब उनकी टेनिस की जानकारी लगभग शून्य थी लेकिन धीरे-धीरे अकादमी के लोगों को देखकर खेल की बारीकियां समझीं और सोफ़िया की कोचिंग शुरू कर दी। अब तो वह ग्रैंडस्लैम चैंपियन के कोच हो गये हैं।

👍चैंपियन फादर्स क्लब में शामिल: एलेक्स खास फादर्स क्लब में शामिल हो गये हैं जिन्होंने चैंपियन दिये हैं। इनमें वीनस और सेरेना के पिता रिचर्ड विलियम्स, आंद्रे अगासी के पिता माइक और मारिया शारापोवा के पिता यूरी शामिल हैं।

👍रात को टैक्सी, सुबह अंग्रेजी की कक्षा: एलेक्स 1987 में जेब में चंद डॉलर लेकर तत्कालीन सोवियत संघ से पत्नी लीना के साथ अमेरिका आ गये थे। शुरू में अंग्रेजी कम आती थी लेकिन कड़ी मेहनत की। रात को टैक्सी चलाई और सुबह अंग्रेजी व कंप्यूटर सीखा।

👍ताने भी सहे: सोफ़िया के कथनानुसार, वह अन्य बच्चों के मुकाबले ज्यादा लम्बी नहीं थीं। लोग कहते थे आप मज़ाक कर रहे हो यह लड़की टेनिस खेलेगी!!?? लेकिन उनके पिता ने किसी की परवाह किये बिना लक्ष्य साधना जारी रखी।।


Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.



No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.