बॉलीवुड के दो बेजोड़ अभिनेताओं के एक बाद एक परलोक गमन से फिल्म समुदाय शोकसंतप्त है। इसी क्रम में महानायक अमिताभ बच्चन जी, इरफान खान जी और ऋषि कपूर जी से जुड़ी स्मृतियों को लेकर सोशल मीडिया पर निरन्तर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Image Credit: Pinterest |
पीकू में अपने साथी कलाकार के तीन छायाचित्र ट्विटर पर पोस्ट कर अमिताभ जी ने शनिवार को विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आखिर एक बुजुर्ग हस्ती के निधन और एक युवा कलाकार के यूँ चले जाने में क्या अंतर है? हमें युवा साथियों के दुनिया छोड़ने पर अधिक पीड़ा क्यों होती है? उन्होंने लिखा, अपने दो बेहतर नजदीकी मित्रों को दो दिन के भीतर खो देना अत्यंत दुखदायी है। लेकिन इसमें इरफान जी के जाने का दुख अधिक है। क्योंकि, उनकी आयु कम थी, उनमें अनेकों सम्भावनायें शेष थीं इसलिये उनकी मृत्यु अधिक पीड़ाजनक है। उनके अभिनय कौशल के कई आयाम अभी प्रकट होने शेष थे। उन्हें अभी दर्शकों का और मनोरंजन करना था, लेकिन वे कैंसर से जंग हार गये।
अमिताभ जी ने अमर-अकबर-एन्थोनी फिल्म की ऋषि कपूर जी के साथ एक छवि पोस्ट की। इससे पूर्व अमिताभ जी ने शुक्रवार को 102 नॉट आउट के कुछ दृश्यों के साथ लगभग पाँच मिनट का श्याम-श्वेत वीडियो साझा किया था।
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.