भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित ग्रुप 'वाई' परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न-
|
Image Credit: Pinterest |
भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित ग्रुप 'वाई' परीक्षा में रीजनिंग एण्ड जनरल अवेयरनेस (RAGA) भाग से सम्भवतः 30 (तीस) प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत छह मुख्य विषयों- जनरल साइंस, सिविक्स, ज्योग्राफी, करन्ट ईवेंट्स, हिस्ट्री, बेसिक कम्प्यूटर ऑपरेशन्स से लगभग 20 से 25 प्रतिशत प्रश्न ही पूछे जाते हैं। प्रश्नों की प्रकृति एवम् अनुमानित संख्या स्पष्ट करने में आपकी सहायता हेतु हम यहाँ सिलेबस के साथ ही मॉडल प्रश्नपत्र भी अपलोड कर रहे हैं। आशा है आप इससे स्वयं लाभान्वित होते हुये अन्य साथियों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
रीजनिंग एण्ड जनरल अवेयरनेस भाग हेतु सम्भावित सिलेबस-
|
RAGA SYLLABUS |
रीजनिंग एण्ड जनरल अवेयरनेस भाग से सम्बन्धित मॉडल प्रश्नपत्र-
|
MODEL PAPER- RAGA |
Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.
#Number_Of_Questions_Asked_In_Airforce_Group_Y_Exam_Under_GK_Section
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.