बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की दुर्गति तय।
महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा व सम्मान के लिए 180 दिन चलेगा अभियान।
उ.प्र. सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए पूरे प्रदेश में 'मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत करते हुए साफ कहा कि बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की दुर्गति तय है। जो लोग नारी गरिमा और उसके स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, उनके लिए यूपी की धरती पर कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। हर बेटी- हर महिला की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
सीएम ने बलरामपुर में नवरात्रि के पहले दिन देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में माँ दंतेश्वरी की पूजा अर्चना व गोसेवा करने के बाद 'मिशन शक्ति' की शुरुआत की। सीएम ने रिजर्व पुलिस लाइन में कहा कि यह अभियान शारदीय नवरात्र से शुरू होकर वासंतिक नवरात्र के 180 दिन चलेगा। इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस की भर्ती में बेटियों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने की भी घोषणा की।
शोहदों से निपटने के लिए सीएम का मंत्र..
जागरूकता, काउंसिलिंग, नहीं माने तो सामाजिक बहिष्कार।
◾24 विभाग तथा अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की मदद से तीन चरण में मिशन पूरा होगा।
◾पहला चरण : नौ दिन महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
◾दूसरा : महिलाओं के प्रति दुष्प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों तथा सभ्य समाज में बाधा बनने वालों को चिन्हित किया जाएगा।
◾तीसरा : ऑपरेशन दुराचारी के तहत समाज के सहयोग से सभ्य समाज में बाधा बनने वालों को सजा दिलाई जाएगी।
उद्योगों व कॉरपोरेट संस्थानों में भी चलेगा अभियान-
प्रदेश सरकार का 'मिशन शक्ति' अभियान भारी उद्योगों, कॉरपोरेट प्रतिष्ठानों व व्यापारिक संस्थाओं में भी तय रणनीति के साथ संचालित किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन के लिए आईएएस अधिकारी व विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सुजाता शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया है। अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने इन्वेस्ट यूपी व समस्त औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों, आयुक्त वाणिज्यकर तथा मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। ये कार्यक्रम 23 अक्तूबर तक चलेंगे।
सुरक्षा के लिये पिंक स्कूटर पर महिला ब्रिगेड-
राज्यपाल महोदया ने शनिवार को लखनऊ में सेफ सिटी परियोजना व मिशन शक्ति का शुभारम्भ किया। उन्होंने 100 पिंक स्कूटर व महिला सुरक्षा के लिये 10 चौपहिया वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
महिला हेल्पलाइन का होगा विस्तार, 25 संवेदनशील जगहों पर पिंक बूथ बनेंगे-
सीएम ने कहा-भ्रूण हत्या करने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार।
यूपी में नारी शक्ति मिशन का विस्तार करते हुये सीएम ने कहा, वीमेन पावर लाइन सेवा का विस्तार किया जायेगा। 1090, 1076, 181, 108 तथा 102 सेवाओं का आपस में विलय कर महिलाओं की शिकायतों का प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जायेगा। प्रदेश भर में 25 संवेदनशील स्थलों पर महिला सहायता हेतु पिंक बूथ स्थापित किये जायेंगे।
सीएम ने कहा, ऑनलाइन फैमिली कॉउंसलिंग की जायेगी। भ्रूणहत्या करने वाले परिवारों की पहचान कर उनका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा। परिवार में लोगों को जागरूक कर दहेज हत्या व महिला हिंसा के प्रति सजग किया जायेगा। दहेज प्रथा का विरोध होगा। बेटियों को न्याय दिलाने के लिये फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जायेगी।
Disclaimer: All the Images/Videos belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.