Pages

Sunday, October 18, 2020

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति

👩‍🏫प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में समय प्रबन्धन की रणनीति का है विशेष महत्व👩‍🏫


देश में कोविड महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के पश्चात एक बार फिर से सरकारी नौकरियाँ हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर आरंभ हो गया है। ऐसे में यह समझना बेहद जरुरी है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए भी अलग रणनीति पर काम करना होता है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बुनियादी तरीके से सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए आपको अपने बेसिक्स हमेशा तरोताजा बनाए रखने चाहिए। इसके लिए छोटी कक्षाओं यानी कक्षा-5 से 12 तक की विज्ञान और मानविकी से जुड़ी किताबों को पढ़ना फायदेमंद होता है।

Image Credit: Pixabay

यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग रणनीति बनाने की आवश्यकता होती है। विषय और टॉपिक के आधार पर एक बेहतर रणनीति के साथ स्टेप बाई स्टेप तैयारी को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसी परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हों या फिर लिखित दोनों में ही समय प्रबंधन का बड़ा योगदान है।

कई लोग परीक्षाओं में पास होने के लिए परीक्षा के समय ही पढ़ते हैं और अपनी कोर्स की किताबों को पढ़ने तक ही सीमित रहते हैं। लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए रोज पढ़ना जरुरी हैं। दैनिक राष्ट्रीय अखबार और समाचार चैनलों से रोजमर्रा की जानकारी को आत्मसात करने की आदत बनाना कारगार उपाय साबित होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.