Pages

Sunday, October 18, 2020

नवरात्र का द्वितीय दिवस माँ ब्रह्मचारिणी को समर्पित

🚩माँ दुर्गा का द्वितीय स्वरूप देवी ब्रह्मचारिणी🚩

Image Credit: Pinterest


आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना होगी। ब्रह्मा जी की शक्ति होने से माँ का यह स्वरूप ब्रह्मचारिणी नाम से लोक प्रसिद्ध हुआ। जब मानसपुत्रों से सृष्टि का विस्तार नहीं हो सका, तो ब्रह्मा जी की इसी शक्ति ने सृष्टि का विस्तार किया। इसी कारण स्त्री को सृष्टि का कारक माना गया। ब्रह्मचारिणी देवी ज्ञान, वैराग्य और ज्ञान की अधिष्ठात्री हैं। इनके एक हाथ में कमंडल और दूसरे में रुद्राक्ष की माला है। करमाला, स्फटिक और ध्यान योग नवरात्रि की दूसरी अधिष्ठापन शक्ति है। उपासक इस दिन जितना ध्यान करेंगे उतना ही उन्हें श्रेष्ठ फल प्राप्त होगा।


🐚उपासना मन्त्र🐚

या देवी सर्वभूतेषु सृष्टि रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.