Pages

Sunday, January 19, 2020

जीसैट-30

🚀🛰️भारत के सबसे शक्तिशाली संचार उपग्रह जीसैट-30 का शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 को तड़के फ्रेंच गुयाना से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हुआ। इसे तड़के 02 बजकर 35 मिनट पर कौरू प्रक्षेपण केन्द्र से एरियन रॉकेट से छोड़ा गया।


🚀🛰️2020 में इसरो का प्रथम सफल मिशन।


🚀🛰️3357 किलोग्राम भारी है जीसैट-30...


🚀🛰️ये है मिशन: डीटीएच, एटीएम, स्टॉक एक्सचेंज, टेलीविजन अपलिंकिंग तथा ई-गवर्नेंस हेतु वीसैट की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना।




🚀🛰️देश का सबसे शक्तिशाली उपग्रह.....


🚀🛰️सुदृढ़ होगी संचार व्यवस्था, बढ़ेगी इंटरनेट रफ्तार


जीसैट-30 की सफल लॉन्चिंग के साथ इसरो के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई। देश का सबसे ताकतवर यह उपग्रह अंतरिक्ष में इनसेट-4ए का स्थान लेगा। सफल प्रक्षेपण से देश की संचार व्यवस्था मजबूत होगी तथा मोबाइल नेटवर्क का विस्तार होगा। इसरो के अनुसार कर्नाटक के हासन स्थित उसके मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी ने प्रक्षेपण के बाद नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। प्राथमिक जाँच में उपग्रह के सभी हिस्से भलीभाँति कार्य कर रहे हैं।

🚀🛰️डीटीएच सेवाओं, ई-गवर्नेंस सुविधा में सुधार


इसरो के चेयरमैन डॉ. के सिवान के अनुसार जीसैट-30 में ऐसी व्यवस्था है कि यह लचीला आवृत्ति खण्ड व कवरेज उपलब्ध करा सकेगा। यह केयू बैंड के जरिये भारत एवम् सी बैंड के जरिये खाड़ी देश, ऑस्ट्रेलिया और कई एशियाई देशों में संचार सेवायें प्रदान करेगा। सिवान अग्रिम कथनानुसार  जीसैट-30 डीटीएच, एटीएम, स्टॉक एक्सचेंज, टेलीविजन अपलिंकिंग व ई-गवर्नेंस हेतु वीसैट की कनेक्टिविटी उपलब्ध करायेगा।

🚀🛰️अंतरिक्ष में इनसेट-4ए का स्थान लेगा.....


👉आगामी दिनों में उपग्रह को भूमध्य रेखा से 36 हजार किलोमीटर की ऊँचाई पर स्थित भू-स्थैतिक कक्षा में स्थानांतरित किया जायेगा।
👉कक्षा उठाने के अंतिम चरण में दो सौर सारणियों व एन्टीना रिफ्लेक्टर को इसमें तैनात किया जायेगा। फिर परीक्षणों के पश्चात यह कार्य करना शुरू करेगा।
👉विशेष बात यह है कि इसमें 12सी और 12 केयू बैंड के ट्रांसपोंडर लगे हैं। इसरो के अनुसार यह उपग्रह अंतरिक्ष में इनसेट-4ए का स्थान लेगा।

🚀🛰️भारत के 24 उपग्रह लॉन्च कर चुका है एरियन स्पेस-


जीसैट-30 एरियन स्पेस द्वारा लॉन्च किया गया इसरो का 24 वां उपग्रह है। इसकी शुरुआत 1981 में हुई थी जब एरियन एल03 के जरिये एप्पल प्रायोगिक उपग्रह छोड़ा गया था। शुक्रवार को जीसैट-30 के साथ ही यूटेलसैट कनेक्ट को भी प्रक्षेपित किया गया।।

Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.


No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.