क्लोरोक्वीन 'बनाम' कोरोना
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को नेशनल टास्क फोर्स का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है किन्तु ध्यान देने योग्य बिन्दु यह है कि अधिकृत चिकित्सीय सुझाव के अभाव में इसका प्रयोग अवांछनीय है।
कोरोना से बचाव हेतु हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा का प्रयोग कुछ प्रतिबन्धों सहित अनुशंसित किया गया है। इण्डियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा गठित 'नेशनल टास्क फोर्स फ़ॉर कोविड-19' ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
टास्क फोर्स के अनुसार, यह दवा विशेषकर संक्रमित व संदिग्धों के उपचार में लिप्त चिकित्सकों एवम् अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त पीड़ित के सम्पर्क में आ चुके व्यक्तियों को भी यह दवा दी जा सकती है। टास्क फोर्स को यह अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इण्डिया से मिली है। आईसीएमआर ने यह भी स्पष्ट किया है बिना चिकित्सीय परामर्श के दवा का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
⚠️चेतावनी- 15 वर्ष से कम आयु वालों के उपचार में नहीं होगी प्रयोग⚠️
15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं/अन्य को यह दवा नहीं दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिन्हें रेटिनोपैथी तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायें हैं उनके लिये भी यह दवा वर्जित है। दवा पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी लिखित परामर्श के आधार पर ही प्रदान की जायेगी। संक्रमण के संदेह पर गाइडलाइन के आधार पर परीक्षण व उपचार कराने की अनुशंसा की गई है।
💊खुराक की मात्रा💊
🔘स्वास्थ्यकर्मियों हेतु:
आईसीएमआर के अनुसार संक्रमित व्यक्ति के उपचार में लिप्त स्टाफ को प्रथम दिवस 400 एमजी की खुराक दो बार लेनी है। तदोपरान्त आगामी सात सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह 400 एमजी की मात्र एक खुराक भोजन के साथ लेनी है।
🔘संक्रमित के सम्पर्क में आये व्यक्तियों हेतु:
संक्रमित व्यक्ति के परिजनों या उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों को प्रथम दिवस दो खुराक, तदोपरान्त तीन सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह 400 एमजी की मात्र एक खुराक भोजन के साथ लेनी है।।
Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.