✈️आकाश के बहादुर योद्धा मिग-27 ने अंतिम बार भरी उड़ान
✈️वायसेना ने दी लड़ाकू विमान को विदाई, जोधपुर से सफर शुरू और वहीं खत्म
✈️कारगिल युद्ध के अलावा स्कोर्पियन-29 ने ऑपरेशन पराक्रम में भी सक्रिय भागीदारी की।
✈️मिग 27: कारगिल के 'बहादुर' का सफर खत्म, खौफ इतना कि पाक कहता था 'चुड़ैल'
✈️'हेमामालिनी' कहते थे जोधपुर वाले:-
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
1981 में रूस ने भारतीय पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए दो मिग-27 सप्लाई किये। इन्हें जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर लाकर लाल रंग में रंगा गया। जब लाल रंग के ये विमान उड़ते थे तो लोग कहते थे कि 'हेमा मालिनी' उड़ रही है। कई पायलट बताते हैं कि मिग-27 की ट्रेनिंग के लिए उन्हें जोधपुर जाना पड़ता था, इस कारण पत्नियों ने इस विमान को अपनी 'सौतन' कहना शुरू कर दिया था।
✈️वायुसेना में स्विंग विंगर का सफर:-
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
✈️1980 में भारत ने रूस से मिग-27 खरीदने का समझौता किया
✈️86 विमानों को इस दौरान बदलावों के साथ उन्नत
✈️34 वर्ष तक निरन्तर कार्यरत रहा है भारतीय वायुसेना में यह विमान
✈️अवतरण उपरांत वॉटर कैनन सलामी से स्वागत किया गया।।
कारगिल युद्ध में हिमालय की ऊँची चोटियों पर बैठी पाकिस्तानी सेना को भागने पर मजबूर कर देने वाला 'बहादुर' मिग-27 लड़ाकू विमान शुक्रवार, 27 दिसम्बर 2019 को भारतीय वायुसेना के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा बन गया। मिग-27 विमान की अंतिम स्क्वाड्रन 'स्कोर्पियन-29' को वायूसेना ने सलामी देते हुए स्थानीय एयरबेस पर विदाई दी।
मिग-27 ने अपनी प्रथम उड़ान भी जोधपुर एयरबेस से भरी थी और यहीं उसका अंतिम सफर भी समाप्त हुआ। भारतीय वायुसेना ने अपने 'स्विंग विंगर' को विदाई देने के लिए ट्विटर पर भी एक भावुक कविता पोस्ट की। स्कोर्पियन-29
स्क्वाड्रन ने सातों मिग-27 विमानों ने दक्षिण पश्चिमी एयर कमाण्ड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एस के घोटिया की अध्यक्षता वाले समारोह में अपनी अंतिम उड़ान भरकर आकाश की बुलंदियों को छुआ। रूस निर्मित मिग-27 करीब चार दशक तक 'ऐस अटैकर' के तौर पर भारतीय वायुसेना के आसमान से ज़मीनी हमले को अंजाम देने वाले बेड़े की रीढ़ बना रहा।।
👮"हमारे लिए यह खुशी का पल नहीं है, मिग-27 उड़ान से बाहर हो रहा है। यह विमान 1985 से हमेशा अग्रणी पंक्ति में रहा और कारगिल युद्ध में अपनी कीमत भी साबित की।"👮
-एयर मार्शल एस के घोटिया
एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ,
दक्षिण पश्चिमी एयर कमाण्ड
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.