Pages

Sunday, December 29, 2019

एसबीआई का ओटीपी आधारित एटीएम ट्रांजैक्शन


देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक(एसबीआई) ने अनाधिकृत लेनदेन से ग्राहकों को बचाने के लिये एटीएम से धन निकासी के तरीके में बदलाव किया है। इसके अंतर्गत 1 जनवरी, 2020 से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के मध्य एटीएम से धन निकासी हेतु ओटीपी आधारित निकासी व्यवस्था प्रारम्भ की है जिससे एसबीआई ग्राहकों को अभिवर्धित सुरक्षा मिल सकेगी।
एसबीआई ने ट्वीट में कहा कि ग्राहकों के लिए एटीएम से नकद निकासी हेतु ओटीपी सुविधा लेकर आ रहा है। यह नवीन सुविधा अखिल राष्ट्र में एसबीआई के समस्त एटीएम में लागू होगी। एसबीआई ने अवगत कराया कि ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से ₹10000/- से अधिक राशि आहरण पर ओटीपी प्रयुक्त करना होगा। बैंक में ग्राहक की ओर से प्रदत्त पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्रेषित होगा, जिसके माध्यम से राशि आहरित होगी।।

👉01 जनवरी से नये नियम, रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक रहेगी व्यवस्था!!

👉दूसरे बैंक के एटीएम पर नहीं मिलेगा ओटीपी⤵️

यदि ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो उन्हें ओटीपी की सुविधा नहीं मिलेगी। प्रक्रिया के तहत जब ग्राहक पैसे की निकासी कर रहे होंगे, तब उन्हें एटीएम की स्क्रीन पर रकम के साथ-साथ ओटीपी स्क्रीन भी दिखाई देगी। ग्राहकों को ओटीपी उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भेज जाएगा। बैंक का मानना कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद इससे धोखाधड़ी की संभावनाएं काफी कम हो जायेंगी!!

👏स्टेट बैंक समूह द्वारा ग्राहक हित में नित नए नवाचार तथा सुरक्षा ही सर्वोपरि नीति वाकई सराहनीय एवम् स्वागतयोग्य हैं जो आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा क्षेत्र में निश्चय ही मील के पत्थर सिद्ध होंगे👍

Disclaimer: All the Images belong to their respective owners which are used here to just illustrate the core concept in a better & informative way.

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting. We are committed to keep you updated with reasonable & authentic facts.